मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश लोकसभा इलेक्शन के दूसरे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज शाम 6 बजे दूसरे फेस का चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। दूसरे फेस में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, होशंगाबाद, रीवा और सतना लोकसभा सीट वोटिंग होगी।

CM मोहन के आज के कार्यक्रम

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज खरगोन, सागर और भोपाल दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10.05 बजे खरगोन में बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.35 बजे सागर के बड़तुमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जनसभा में शामिल होंगे। शाम 6.55 बजे PM मोदी की अगवानी कर भोपाल में आयोजित रोड शो में शिरकत करेंगे।

जेपी नड्डा की जनसभा: ‘इंडिया’ गठबंधन को बताया घोटालेबाज, कहा- ‘ये सारे लोग चोर-चोर मौसेरे भाई’

कांग्रेस के गढ़ में VD शर्मा का चुनावी दौरा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज कांग्रेस के गढ़ में चुनावी दौरा करेंगे। वे कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा में रोड शो करेंगे। इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

MP Board Result 2024: आज जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, इस लिंक से एक क्लिक में ऐसे चेक करें रिजल्ट

दिग्गजों के दौरे

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरदा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 10.15 बजे अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा के प्राणपुर, सुबह 11.20 बजे गौराकलां, दोपहर 12.15 बजे गोधन, दोपहर 1.45 बजे मोहाली, दोपहर 3.15 बजे खिरिया देवत, शाम 4.45 बजे इंदार और शाम 5.45 बजे कदवाया में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे।

एमपी के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा आज खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे हरदा भी जाएंगे। वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज सागर जिले के प्रवास पर रहेंगे।

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी होगा। शाम 4 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे। शिक्षा विभाग की पीएस रिजल्ट जारी करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H