मुंबई. दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर की शादी हाल ही में उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ हो गया है. इस शादी में सभी ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को काफी मिस किया है. वहीं, अब अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने बेटे की शादी की तस्वीर में दिवंगत दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की एक फोटोशॉप तस्वीर शेयर किया है. जो एक फैन ने बनाया है.

बता दें कि नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो क्लिप शे.यर किया, जिसमें महेश भट्ट, सोनी राजदान, रिद्धिमा साहनी कपूर, शाहीन भट्ट, नीतू कपूर नवविवाहित जोड़े के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में कुर्ता पायजामा पहने ऋषि कपूर की एक तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है.

इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरीः NHAI में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2 लाख से अधिक मिलेगा वेतन, जल्दी करें आवेदन…

नीतू की बेटी रिद्धिमा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया और तस्वीर को एडिट करने के लिए प्रशंसक को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा, “यह एडिट प्यारा है, शेयर करने के लिए धन्यवाद.”

Ranbir-Alia wedding: Neetu shares fan art with Rishi Kapoor wedding.

बता दें कि रणबीर और आलिया 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के बाद शनिवार रात को एक पार्टी रखी गई, जिसमें गौरी खान, आदित्य रॉय कपूर, करण जौहर, अयान मुखर्जी, शकुन बत्रा, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, प्रेमिका तारा सुतारिया के साथ आधार जैन, पति आदित्य सील के साथ अनुष्का रंजन और आकांक्षा रंजन कपूर जैसी हस्तियां शामिल हुईं थी. सोशल मीडिया पर इन सितारों की तस्वीरें वायरल हैं जो रणबीर और आलिया के घर वास्तु के बाहर स्पॉट हुए.

इसे भी पढ़ें – घर की पूजा में रखें पारद शिवलिंग, होती है मोक्ष की प्राप्ति, इन परेशानियों से मिलगा छुटकारा…

रिपोर्ट्स की मानें, तो शादी के बाद Ranbir Kapoor और Alia Bhatt हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका जाएंगे. यह भी बताया जा रहा है कि आलिया ने हनीमून के लिए एक हफ्ते के लिए छुट्टी ली है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया अपनी नई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में है. ये फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.