हापुड़. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के मामले में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज हुई है. लाठी चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है. पुलिस टीम पर कानून का काम करने वाले निर्दोष वकीलों पर लाठीचार्ज का आरोप है. आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 308, 354, 392 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है.

दरअसल, महिला अधिवक्ता व उनके पिता के खिलाफ फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में जाम लगा रहे वकीलों पर मंगलवार को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. पुलिस की तरफ से पुरुषों के साथ महिला अधिवक्ता पर भी लाठी चार्ज किया गया. सिपाही से मारपीट के मामले में फर्जी ढंग से महिला अधिवक्ता व उनके पिता के खिलाफ फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन के अधिवक्ता विरोध कर रहे थे.

इसी मामले को लेकर प्रदेशभर के वकील हड़ताल पर चले गए थे. जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान लिया था. चीफ जस्टिस की बेंच ने सरकार की ओर से गठित एसआईटी में रिटायर्ड जस्टिस को शामिल करने का निर्देश दिया था. साथ ही वकीलों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश भी दिया गया.

हाईकोर्ट के निर्देश पर 50 नामजद और 50 से ज्यादा अज्ञात पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज हुई है. पुलिस वालों पर 8 गंभीर घाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. हापुड़ में वकीलों ने पुलिस पर FIR दर्ज कराई है. सीओ और इंस्पेक्टर समेत पर भी केस दर्ज हुआ है. नगर कोतवाली में पुलिस कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज है.

इसे भी पढ़ें: बहू हमेशा करती रहती है यह हरकत, परेशान होकर सास पहुंची शिकायत करने थाने, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक