मध्य प्रदेश में खाद की समस्या बढ़ती ही जा रही है। कई जिलों से किसानों के प्रदर्शन और नाराजगी के मामले सामने आए हैं। इसी कड़ी में रीवा में खाद न मिलने से नाराज किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं सतना में खाद की कालाबाजारी की गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं भिंड में किसानों के बीच हाथापाई हो गई।
रीवा में किसानों पर लाठीचार्ज
आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में खाद की किल्लत को लेकर बवाल मच गया। किसान करहिया मंडी में अपनी मांग पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया।
शाम होते ही किया काउंटर बंद
दरअसल, किसान पिछले 24 और 48 घंटे से खाद पाने के लिए लाइन में लगे हुए थे। लेकिन शाम होते ही काउंटर बंद कर दिया गया। ऐसे में किसानों ने जब विरोध जताया तो पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया। नाराज किसान नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किसानों पर लाठियां भाजी। लाठी चार्ज में कुछ किसान घायल भी हो गए हैं। हालांकि पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि हल्का बल प्रयोग किया गया है।
खाद के लिए संघर्ष कर रहे किसान
जानकारी के मुताबिक लगातार किसानों के लिए खाद की समस्या गहराई हुई है। जहां रविवार और सोमवार को शहर के करहिया मंडी में सैकड़ों किसानों को रात दिन खाद पाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया था। वहीं मंगलवार को ग्रामीण इलाकों से तस्वीर निकलकर सामने आई हैं। जहां किसान खाद के लिए मशक्कत करते देखे जा रहे हैं।
सतना में खाद की कालाबाजारी का Video
अनमोल मिश्रा, सतना। जिले के कोठी क्षेत्र में सीताराम सोनी ट्रेडर्स पर यूरिया खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। जहां दुकानदार ने 500 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से यूरिया बेचा। देर रात किसान और दुकानदार के बीच हुई सौदेबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें इसका खुलासा हुआ है। सरकारी गोदामों से खाद की बोरियां कालाबाजारी करने वालों तक आसानी से पहुंच रही है। अब देखने वाली बात यह है कि आखिरकार प्रशासन इस दुकानदार पर क्या कार्रवाई करता है।
भिंड में किसानों के बीच हाथापाई
राहुल शर्मा, भिंड। जिले में खाद के लिए लाइन में लगे किसानों में आपस में जोरदार मारपीट हो गई। दो किसान एक दूसरे से भिड़ गए। मौके पर पहुंचे नवनियुक्त कांग्रेस शहर अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया पिंकी ने किसानों के बीच पहुंचकर लड़ाई को शांत कराया। साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को बुलाकर लाइनों की संख्या बढ़वाई। अभी खरीफ की फसल के लिए खाद लेने बड़ी संख्या में महिला पुरुष किसान लाइनों में लगे हुए हैं।
खाद की समस्या को लेकर हाल ही में भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह किसानों के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे। जहां पर विधायक और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तीखी तकरार का मामला सामने आया था। जिसमें कलेक्टर ने विधायक को उंगली दिखाते हुए औकात शब्द का उपयोग किया था। जिससे भड़के विधायक ने भी कलेक्टर के ऊपर गुस्सा होते हुए मुक्का तान दिया। लेकिन इसके बावजूद भी किसानों के खाद की समस्या का समाधान नहीं हो सका। आलम यह है कि खाद वितरण केंद्रों के बाहर महिला पुरुष किसानों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई हैं।
बुधवार को भी किसानों की लंबी लाइन लगी हुई थी। तभी कुछ किसान आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे। तभी वहां अधिकारियों से चर्चा कर रहे कांग्रेस के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया पिंकी किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें शांत कराया। इसके बाद धर्मेंद्र सिंह भदोरिया ने कृषि अधिकारी से खाद वितरण की लाइनों की संख्या को बढ़ाकर दो से छः करवाया।
बता दें कि लाइन में लगे महिला-पुरुष किसान तीन तीन दिन से लगातार लाइनों में लग रहे हैं। रात को दो बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन अभी तक उनका नंबर नहीं आया। कोई किसान खड़ा हुआ है तो कोई थक हारकर अपनी बारी के इंतजार में वहीं बैठ गया तो कुछ समोसा मंगवाकर खाने लगे। बारिश में भी किसान अपनी बारी के इंतजार में भीगते हुए खड़े हैं।
मामले में जब मौके पर पहुंचे धर्मेन्द्र भदौरिया से बात की तो उनका कहना था कि खाद की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। खाद वितरण में जिला प्रशासन और भाजपा सरकार बिल्कुल फेल है। ऐसे में वह पुरानी गल्ला मंडी स्थित खाद वितरण केंद्र पहुंचे और वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों से चर्चा कर लाइनों की संख्या बढ़वाई ताकि किसानों को आसानी से खाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने खाद की कालाबाज़ारी के आरोप भी प्रशासन पर लगाये।
वहीं कृषि अधिकारी का कहना है कि खाद के रैक आने पर उसके अनुसार वितरण किया जाता है। वर्तमान में गल्ला मंडी पर भीड़ ज्यादा हो रही है। जिससे थोड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। लेकिन इसको भी दुरुस्त कर लिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें