दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के चलते कंगना रनौत को ट्रोल किया जा रहा है. यह वीडियो कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का है जब एक्टर जिम सरभ एक जोक सुना रहे थे और कंगना उनके पास खड़ी थीं.

जिम कहते हैं- ‘शराब को हाथ लगाने से बेहतर है कि मेरा 12 वेश्याओं द्वारा बलात्कार कर दिया जाए. एक पंजाबी बोला- मैं भी, मुझे पता नहीं था कि यह ऑप्शन भी होता है’.

एक्टर जिम सरभ इस जोक पर हंसाना कंगना के लिए मंहगा पड़ गया है. इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिम सारभ तो निशाने पर हैं ही, उनके साथ फेमिनिज़म के झंडे बुलंद करनेवाली कगना रनौत भी को भी फैंस ने घेरा है.

वायरल हो रहा वीडियो कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल का है, जहां जिम रेप पर एक जोक सुनाते नजर आ रहे हैं. जिम के इस जोक पर कंगना और वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंस रहे हैं. लोगों को यह बात रास नहीं आई और उन्‍होंने कंगना और जिम को आड़े हाथों लिया.

एक यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,’ मैं उस पूरे ग्रुप से निराश हूं जो रेप जोक्‍स पर वहां हंस रहे थे. जिम सारभ के फैन होने के नाते उनके इस तरह के बर्ताव से मैं बेहद दुखी हूं.’

 

बतादें कि जिम सारभ फिल्‍म ‘पद्मावत’ में नजर आये थे. संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म में जिम ने मलिक काफूर का किरदार निभाया था जो रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी के किरदार का सबसे करीबी था.

देखिये वीडियो –

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zUh-lZpvlWk[/embedyt]