रायपुर। राजधानी रायपुर में लॉफ्टर फॉर लिट्रेसी (Laughter for Literacy) कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. यह कार्यक्रम 10 अक्टूबर को शहर के होटल बेबीलॉन कैपिटल में आयोजित होगा. राउंड टेबल इंडिया के रायपुर चैप्टर 317 के संजय रहेजा, प्रतिक केवलानी, दिव्यम अग्रवाल, जयेश सचदेव समेत 20 लोगों की पूरी टीम मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. साथ ही साथ इस कार्यक्रम में NEWS24 इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर है.

इसे भी पढे़ं : असमंजस में मंदिर समितियां : नवरात्री के लिए जारी नहीं हुआ कोई गाइडलाइन, पुजारियों ने कहा – त्योहार हो रहा प्रभावित

जिसमें मशहूर Stand Up Comedian अभिषेक उपमन्यु और प्रत्यूष चौबे अपने बेहतरीन अंदाज़ से रायपुराइट्स को हसाने पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन राउंड टेबल ऑफ़ इंडिया के रायपुर चैप्टर 317 के तमाम पदाधिकारियों ने मिलकर किया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि “कोरोना काल के बाद से ही राजधानी रायपुर में कोई भी ऐसा इवेंट नहीं हुआ है, जिसे लोग खुलकर एंजॉय कर सकें। महामारी की बंदिशों के साथ ही सही पर एक प्रयास “राउंड टेबल ऑफ़ इंडिया के रायपुर चैप्टर 317” के तमाम लोगो ने किया है कि शहर के लोगो को एक बार फिर खुलकर हंसाया जाए.

इसे भी पढे़ं : ICMR और CGMSC के बीच MOU हुआ साइन, सीएम के विधानसभा में बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर, सिंहदेव ने कहा- बीमारियों के इलाज में सहायता मिलेगी

इसके साथ ही लॉफ्टर फॉर लिट्रेसी (Laughter for Literacy) के आयोजन के पीछे का दूसरा और अहम मकसद इससे मिलने वाले पैसों के इस्तेमाल का है। आयोजकों ने बताया कि “इस स्टैंडअप कॉमेडी शो से जो भी फंड जनरेट होगा उसका इस्तेमाल रायपुर शहर के दोंदे में गरीब बच्चों के लिए बन रहे स्कुल में किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं :  मशहूर कॉमेडियन आ रहे रायपुर; 10 अक्टूबर को यहां होगा इवेंट