रायपुर. छत्तीसगढ़ के 18वें स्थापना दिवस पर आज अटल नगर में तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को कहा कि मुझे इस समारोह में शामिल होकर खुशी महसूस हो रही हैं. मैं छत्तीसगढ़ के बच्चों, महिलाओं और किसानों को स्थापना दिवस की बधाई देती हूं. इस राज्य को बने 18 वर्ष हो गए हैं. हमारे लोकतंत्र में इस वर्ष का बहुत महत्व होता है. अब यह राज्य वयस्क हो गया. अपनी हिस्सेदारी निभाने के लिए तैयार हो गया है. छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का नारा सुना था लेकिन आप लोग इसे जीते हैं. इस राज्य में परिश्रम की भावना है इसलिए आप सबले बढ़िया है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि इन 18 वर्षों में सरकार ने काफी काम किया है. शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव हुआ है. शिशु मृत्यु दर में कमी आई है. यहां की बेटियों ने राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है. मुझे गर्व हो रहा है कि छग का समृद्धशाली इतिहास रहा है.

राज्यपाल यह राम जी का ननिहाल है. मनखे-मनखे का नारा गुरु घासीदास ने दिया. कृषि और संस्कृति की भूमि है. छत्तीसगढ़ को प्रकृति ने अनमोल उपहार दिया है. अच्छे पर्यावरण की मिशाल छग ने पेश की है. कला और संस्कृति की छाप यहां देखने को मिलती है. कर्मा नृत्य कर्म करने की प्रेरणा देती है. सुआ नृत्य की सुंदरता देखती ही बनती है.

मंच पर मुख्य सचिव अजय सिंह, डीजीपी एएन उपाध्याय सहित अधिकारी मौजूद रहे. मुख्य सचिव अजय सिंह ने मंच से कहा कि छत्तीसगढ़ लगातार अपनी चमक बनाए हुए हैं. हर क्षेत्र में उन्नति हुई है. समस्त संसाधनों से परिपूर्ण राज्य है. 18 सालों में राज्य ने विकास की उंचाइयों को छुआ है. छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, नृत्य पूरे देश में अनूठी है. बस्तर की हस्त पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.

 रंगारंग आतिशबाजी के साथ राज्योत्सव का शुभारंभ 

छत्तीसगढ़ स्थापना के 18 साल होने पर राज्योत्सव का शुभारंभ रंगारंग आतिशबाजी के साथ की गई. आसमान पर सुंदर आतिशबाजी की गई.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rRXYsV3kRWY[/embedyt]