Lava Blaze 2 Pro : देश की बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava ने Blaze 2 Pro को लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस और प्राइस की जानकारी मिली है. इसमें 5000 mAh की बैटरी है जो 18 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसे तीन कलर्स और 8 GB के RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसके RAM को इनबिल्ट स्टोरेज के इस्तेमाल से 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Lava Blaze 2 Pro की कीमत

लावा का ये फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. आप इसे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 9,999 रुपये है. Lava Blaze 2 Pro तीन कलर ऑप्शन- थंडर ब्लैक, स्वैग ब्लू और कूल ग्रीन में आता है. इसकी सेल डेट और उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.

Lava Blaze 2 Pro के फीचर्स

यह ड्यूल सिम पर काम करता है. इसमें एंड्रॉइड 12 दिया गया है. इसमें 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1600 है. यह फोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक T616 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. Lava Blaze 2 Pro की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. साथ ही रैम को वर्चुअली 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का और बाकी के दो सेंसर 2 मेगापिक्सल के हैं. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका वजन 190 ग्राम है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर समेत फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें