Lawrence Bishnoi Friend Mayank Singh News: इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लॉरेंस विश्नोई के दोस्त मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। मयंक की गिरफ्तारी पूर्वी यूरोप और एशिया के बीच बसे देश अजरबैजान (Azerbaijan) से हुई है। हालांकि इस बात की पुष्टि झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने नहीं की है। उसे झारखंड लाने की तैयारी चल रही है।

PM Modi-Mallikarjun Kharge Video: PM मोदी का हाथ पकड़कर ठहाका लगाकर बात करते दिखे मल्लिकार्जुन खड़गे, दो दिग्गज नेताओं का दुर्लभ वीडियो हुआ वायरल

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक एक केस में फरार रहने की वजह से झारखंड पुलिस ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया था। इसके बाद केस की जांच कर रही एटीएस मयंक सिंह के राजस्थान स्थित घर जा कर नोटिस चिपकाया था।

संसद में ‘नोट कांड’: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर मिली नोटों की गड्डियां, विपक्ष का हंगामा- Abhishek Singhvi

इसी मामले में सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल के पास मयंक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद से उसकी गिरफ्तारी अजरबैजान से हो सकी है। फिलहाल वह इंटरपोल के कब्जे में है। उसे प्रत्यर्पण संधि के तहत झारखंड लाने की तैयारी की जा रही है।
अनोखी सजाः हेड कांस्टेबल ने जज को नहीं दी सलामी, 7 दिन तक सैल्यूट की प्रैक्टिस करने की मिली सजा- Head constable saluted Case

मयंक सिंह के खिलाफ न केवल रांची बल्कि चतरा, लातेहार, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, पलामू सहित अन्य जिलों में करीब 43 मामले दर्ज हो चुके हैं। चाहे लातेहार में रंगदारी को लेकर फायरिंग कराने की बात हो, धमकी देना हो या फिर रंगदारी मांगने का मामला, सब में मयंक का नाम सामने आया है। राजधानी रांची के तीन थाने में भी मयंक के खिलाफ मामला दर्ज है। 02 सितंबर को कांग्रेस नेता ईश्वर आनंद कुमार ने पुंदाग ओपी में मयंक सिंह के खिलाफ एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने को लेकर मामला दर्ज कराया है। वहीं 07 अक्तूबर को एक मामला गोंदा थाने में दर्ज हुआ है।

‘मौसमे-बहार मरहमे खुशी लाई है…’, देवेन्द्र फडणवीस ने ली सीएम की शपथ तो खुशी से चहक उठी पत्नी अमृता फडणवीस, वीडियो शेयर कर लिखा कुछ ऐसा कि हर तरफ छा गईं मोहतरमा

झारखंड पुलिस का कैसे बना मोस्ट वांटेड

झारखंड के कुख्यात अपराधी अमन साहु का लॉरेंस विश्नोई के साथ संपर्क की बात एनआईए की जांच से सामने आया था। मयंक सिंह को इन दोनों के बीच की कड़ी माना जाता है। इंटरनेट कॉल के जरिए कारोबारियों को धमकी देना मयंक सिंह का प्रमुख काम है। झारखंड के लिए वह यह काम अमन साहु के लिए करता है। एक मामले में पूछताछ के दौरान अमन साहू ने बालूमाथ पुलिस के समक्ष चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया था कि देशभर में सुर्खियां बटोरने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से उसका संबंध है। बिश्नोई से वह सोशल मीडिया के जरिए बातचीत करता है। बिश्नोई से उसका संपर्क जेल में रहने के दौरान अन्य कैदियों के माध्यम से हुआ था। अमन साहु और लॉरेंस विश्नोई के बीच की कड़ी बनने की वजह से ही मयंक झारखंड पुलिस का मोस्ट वांटेड है।

‘मैंने कहा था कि बदला लूंगा और…’ CM बनने के बाद देवेन्द्र फडणवीस का पहला इंटरव्यू, बताया- कैसे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ ने पलट दी चुनावी बाजी- Devendra Fadnavis Interview

कौन है मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा

मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का बचपन का दोस्त कहा जाता है। अपराध की दुनिया में लॉरेंस और मयंक ने एक साथ कदम रखा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले 2 साल से वह मलेशिया में बैठकर लॉरेंस के कहने पर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के साथ काम कर रहा था। अमन और लॉरेंस बिश्नोई के बीच की अहम कड़ी मयंक सिंह ही है। मयंक राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के नई मंडी थाना के जीडीए पुरानी मंडी घड़ासान का रहने वाला है।

दुनिया की 10 सबसे खराब एयरलाइन में IndiGo को मिला स्थान, कंपनी ने सर्वे पर उठाया सवाल

FB पर मयंक ने लिखा- मैं आज भी आजाद

इधर, मीडिया में गिरफ्तारी की खबर आने के बाद उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर बताया है कि मैं आज भी आजाद हूं और रहूंगा। कुछ माध्यमों से पता चला कि सुनील कुमार मीणा और मयंक सिंह को एक समझा और बोला जा रहा है। जो सही नहीं है। सुनील मीणा सिर्फ मेरा मित्र है। मयंक सिंह ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि उसके प्रिय मित्र सुनील कुमार मीणा को अजरबैजान के एक होटल में 28 अक्टूबर की अहले सुबह वीजा एक्सपायर होने पर होने व दो घंटे देरी से रिन्यू होने के बाद वीजा चेकिंग ऑफिसर द्वारा डिटेन किया गया था। वो अभी अजरबैजान के डिटेंशन सेंटर में है। उसने आगे लिखा है- उम्मीद है कि जल्द ही मेरे मित्र सुनील मीणा को झारखंड (इंडिया) लाया जाएगा।

गुजरात में ‘धरती का भगवान’ बनाने के गोखधंधे का भंडाफोड़, 32 साल से चल रहा था पूरा खेल, ₹70 हजार में डिग्री, 8वीं पास भी कर रहा था इलाज- 14 Fake Doctors Arrested

मामले में झारखंड पुलिस मौन

हालांकि, सुनील कुमार मीणा के अजरबैजान में पकड़े जाने के मामले में झारखंड पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोल रहा है। पुलिस ने भी मयंक सिंह के पोस्ट पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H