कुंदन कुमार, पटना. Pappu Yadav Received Death Threats: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी मिलने से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है. लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ने पप्पू यादव को कच्चा चबा जाने की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने डीजीपी से इसकी शिकायत की है. इसके साथ पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी है.

लॉरेंस के गुर्गे ने कॉल कर दी धमकी

गौरतलब है कि इसी गैंग ने कुछ दिनों पहले मुंबई में हुई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी ली थी. वहीं, ‘इस गैंग ने पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी दी है. लॉरेंस के गुर्गों ने पप्पू यादव को फोन कर कहा कि, सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है. यही नहीं जेल में रहने के दौरान जैमर बंद करके भाई ने (लॉरेंस बिश्नोई) तुम्हें वीडियो कॉल किया था, लेकिन तुमने कॉल नहीं उठाया. गलत किया तुमने. इसका अंजाम भुगतना होगा.’

‘मैं धमकी से आहत हूं’

मामले में सांसद पप्पू यादव ने बताया कि, ‘लॉरेंस का नाम लेकर मुझे धमकी दी गई है. इसको लेकर बिहार के डीजीपी और आईजी से शिकायत की गई है. गृह मंत्री अमित शाह से भी अपनी बात मैंने साझा किया है. सांसद ने कहा कि ‘लगातार मिल रही धमकी से मैं आहत हूं. मेरे साथ किसी भी तरह की अनहोनी घटना हो सकती है. सरकार को मेरी सुरक्षा को लेकर गंभीर होने की दरकार है.’

NDA Meeting: बैठक में तय होगी विधानसभा चुनाव की रणनीति, सीट शेयरिंग पर BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान

पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग को दी थी धमकी

बता दें कि एनसीपी नेता बाब सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई पर जमकर निशाना साधा था. पप्पू यादव ने 13 अक्टूबर को ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ”यह देश है या हिजड़ों की फौज. एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने है. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया और अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई, जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.” बता दें कि हाल ही में उन्होंने मुंबई में बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान सिद्दीकी से मुलाकात भी की थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H