कुख्यात गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हैरी बॉक्सर पर अमेरिकी में हुए हमले की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है. एक गैंग्स्टर की मौत का भी दावा किया गया है. रोहित गोदारा ने लिखा, ‘जय श्री राम. राम राम सभी भाइयों को… मैं (Rohit_Godara) (Goldy_Brar) भाइयों – अमेरिका, कैलिफ़ोर्निया (41 हाईवे के बीच में 127 एग्ज़िट के पास, फ़्रेस्नो, USA) में (हैरी बॉक्सर) उर्फ़ (हरिया) पर जो गोलीबारी हुई है, वो हमने करवाई है! उसमें उसके एक साथी की मौके पर ही मौत हो गई! और एक को गोली लगी है, जो हॉस्पिटल में भर्ती है!”

गोदारा ने आगे कहा, “और ये (हैरी बॉक्सर) (टूट) नपुंसक (कायर) कार की सीट के नीचे छुप गया था! और ये जो (लॉरेंस बिश्नोई) का (दूध) है, ये अपने साथी को बेहोशी की हालत में छोड़कर वहां से भाग गया! ये धरती के किसी भी कोने में छिप जाये, इसे नहीं छोड़ेंगे! जिसने (लॉरेंस बिश्नोई) को अपना बाप मानकर हमारे खिलाफ जो अपशब्द बोल रहा था, उसकी कोई औकात नहीं है हमारे सामने!”

गोदारा ने चेतावनी देते हुए कहा, “जिसको ये कुछ लोग आइडल समझते हैं, वो इस धरती का सबसे बड़ा गद्दार है! वक्त लग सकता है, पर माफी किसी को नहीं मिलेगी! इस चोर गैंग को मिट्टी में मिला देंगे! इस (लॉरेंस बिश्नोई) के चक्कर में आके अगर किसी ने हमारे खिलाफ आवाज उठाई तो दूर की बात, सोचना भी मत ऐसा हाल करेंगे कि उसकी सात पीढ़ियाँ याद रखेंगी! समय रहते सुधार जाओ, वरना धरती के किसी भी कोने में छिप जाना – तुम्हारी अर्थी तुम्हारे चौखट पर तैयार मिलेगी!”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m