लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए अमेरिका से एक बहुत बड़ी बुरी खबर आई है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने मंगलवार को भारत डिपोर्ट कर दिया है. अनमोल बिश्नोई महाराष्ट्र के विधायक बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में एक अहम साजिशकर्ता है. अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने खुद सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को इस डिपोर्टेशन की जानकारी दी है. जीशान ने एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें साफ लिखा है, ‘यह ईमेल आपको सूचित करने के लिए है कि संघीय सरकार द्वारा अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से हटा दिया गया है. अपराधी को 18 नवंबर 2025 को हटाया गया’.
अनमोल बिश्नोई कौन है?
अनमोल बिश्नोई अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. अनमोल पर मुंबई के बांद्रा इलाके में एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दिकी की हत्या का आरोप है. इसके अलावा कई अन्य आपराधिक मामलों में भी अनमोल वांटेड है. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा इलाके में स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना में भी कथित तौर पर उसका हाथ बताया जाता है. इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था.
एनआईए ने इनाम का भी किया था ऐलान
अनमोल की तलाश को लेकर एनआईए ने इनाम की भी घोषणा की थी. अक्टूबर 2024 में, NIA ने अनमोल को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में डाल दिया था.एनआईए ने अनमोल की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी का मामला सुर्खियों में रहा था. उसपर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या में हमलावरों को मदद करने का भी आरोप है.इन दोनों मामलों में अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया. उसी समय से अनमोल की गिरफ्तारी की कोशिशें तेज हो गई थीं.
नकली पासपोर्ट पर भारत से भागा था अनमोल
बिश्नोई अप्रैल 2022 में भानु नाम के नकली पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था. यह माना जाता रहा कि वह गोल्डी बरार और दूसरे साथियों के साथ भी संपर्क में था. अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में फरवरी महीने में हिरासत में लिया गया था. वह वहीं छिपकर भारत में लगातार आपराधिक घटनाओं की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था. बिश्नोई के क्रिमिनल रिकॉर्ड में 18 मामले दर्ज हैं, जो ऑर्गेनाइज्ड क्राइम में उसकी भूमिका की पुष्टि करते हैं. लेकिन यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट की कार्रवाई के बाद वह उनके हत्थे चढ़ गया. अब उसे भारत वापस लाया जा रहा है.
गैंग में दरार: गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का ‘ब्रेकअप’
जून 2025 में एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया था. यह सामने आया कि गैंग के दो सबसे बड़े बॉस – गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई, जो कभी यूनिवर्सिटी के दोस्त थे, अब अलग हो गए हैं. इनके अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल एम्पायर में एक्सटॉर्शन, मर्डर, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी जैसे काम शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दरार अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद बढ़ गई थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

