जालंधर। पंजाब के जालंधर में एक मैच के दौरान इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर संदीप नांगल अंबिया की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. इसके बाद एक स्पेशल टीम तिहाड़ जेल में पूछताछ करने गई है. टीम गैंगस्टरों से पूछताछ कर रही है. वहीं दिल्ली पुलिस भी जांच कर रही है. बता दें कि जालंधर जिले के मालियां गांव में सोमवार को एक मैच के दौरान नंगल अंबियान गांव के निवासी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. संदीप सिंह के सिर और सीने में कम से कम 20 गोलियां लगीं. इस वारदात के बाद घायल संदीप नंगल का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. कार से खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने से संदीप की रास्ते में ही मौत हो गई.

जालंधर के शाहकोट में कबड्डी मैच में खूनी खेल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या

किसी के साथ कहासुनी हुई थी संदीप की

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि संदीप की मैच के दौरान किसी के साथ बहस हुई थी. नौबत मारपीट तक आ पहुंची. इसके बाद आयोजकों और कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराया. कहासुनी के कुछ देर बाद ही कार सवार वहां पहुंचे और संदीप की हत्या कर दी. दरअसल टूर्नामेंट के दौरान ही संदीप सिंह नंगल अपने कुछ दोस्तों को छोड़ने स्टेडियम से बाहर आए थे. इसी दौरान मौका पाकर हथियारबंद हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ करीब 20 गोलियां बरसाईं. संदीप बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गए. गोली लगने के बाद संदीप को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर सफेद रंग की कार में आए थे. उन्होंने संदीप पर फायरिंग की और फिर उसी कार से भाग गए.

खिलाड़ी की हत्या से लोगों में गुस्सा

बता दें कि मैच देखने आए लोगों ने जैसे ही गोलियां चलने की आवाज सुनी, वहां भगदड़ मच गई. लोग ग्राउंड से निकलकर भागने लगे. संदीप को सिर में गोलियां लगी थीं. बताया जा रहा है कि इस दौरान दो और लोग भी गोली लगने से घायल हुए हैं. वारदात के फौरन बाद टूर्नामेंट बंद कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नंगल की हत्या से कबड्डी प्रेमियों में काफी गुस्सा है.

पंजाब में शपथ ग्रहण: भगवंत मान ने कहा ”बसंती रंग की पगड़ी और चुन्नी पहनकर 16 मार्च को खटकड़ कलां पहुंचे”

संदीप को कहा जाता था डायमंड प्रतिभागी, देश-विदेश में अपने खेल का मनवाया लोहा

संदीप ने एक दशक से भी ज्यादा समय तक कबड्डी की दुनिया पर राज किया था. उन्होंने पंजाब के अलावा कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था. वह एक भारतीय कबड्डी खिलाड़ी थे. संदीप ने हाल के दिनों में अपनी जीत के कारण लोकप्रियता हासिल की थी. एथलेटिक टैलेंट और कबड्डी में विशेषज्ञता की वजह से उन्हें कभी-कभी डायमंड प्रतिभागी भी कहा जाता था. अपनी मौत से पहले संदीप एक कबड्डी महासंघ का प्रबंधन देख रहे थे. एक पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी के रूप में संदीप स्टॉपर पोजिशन में खेले. उन्होंने स्टेट लेवल से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनके प्रशंसक उनको ‘ग्लेडिएटर’ कहा करते थे.