सतीष दुबे, डबरा। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में जमीन विवाद को लेकर दबंगों की पिटाई से वकील की मौत को लेकर जारी आक्रोश शांत नहीं हुआ है। इसी कड़ी में आज एडवोकेट चंदभाना मीणा की हत्या मामले में डबरा अभिभाषक संघ हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे।
हरिपुर तिराहे पर वकील जाम लगाएंगे
दरअसल मामले को लेकर SP धर्मवीर सिंह यादव और अभिभाषक संघ के बीच नहीं हुई बातचीत से वकील आक्रोशित हो गए। आज 12 बजे से हरिपुर तिराहे पर एकत्रित होकर वकील जाम लगाएंगे और डबरा न्यायालय से हरिपुर तिराहे तक पैदल मार्च भी करेंगे। आक्रोशित हुए वकील आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले में लापरवाही बरतने वाले सिटी टीआई धर्मेन्द्र यादव सहित अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है।
25 नवंबर महाकाल भस्म आरती: कण-कण में महादेव, बाबा महाकालेश्वर का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
आज न्यायालय में कामकाज नहीं करेंगे
बता दें कि सोमवार को एसपी धर्मवीर सिंह यादव और अभिभाषक संघ के बीच इस पूरे मामले को लेकर बातचीत होनी थी पर एसपी के ना आने पर अभिभाषक संघ ने आक्रोश व्यक्त किया और आज न्यायालय में कामकाज नहीं कर प्रदर्शन करने का ऐलान किया। बातचीत के लिए आये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर और एसडीओपी सौरव कुमार के सामने ही वकील आक्रोशित हो गए और मामला सुसलझने के बजाए उलझ गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

