आशुतोष तिवारी,रीवा। एक तरफ रीवा भीषण गर्मी की मार झेल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मण बाग संस्थान में एक अजीबो गरीब तपस्या देखने को मिल रही है. एक वकील यहां प्राचीन काल के तपस्वी की तरह अंगारों के बीच बैठकर पंचाग्नि साधना में लीन है. इस वकील ने विश्व कल्याण के लिए इस तरह की कड़ी साधना करने का फैसला लिया है. इस साधना में 9 दिन तक दोपहर रोजाना 3 घंटे भीषण गर्मी और अंगारों के बीच बैठकर अघोरी की तरह साधना करनी होती है.
यूं तो ऋषि मुनि और साधु कई तरह की साधना करते देखने को मिलते है. कुछ ऐसी ही साधना में रीवा शहर के पाण्डेन टोला में निवासी दीपक तिवारी कर आश्चर्यचकित कर रहे हैं. दीपक पेशे से वकील है और जिला न्यायालय में वकालत करते हैं. भीषण गर्मी और जलते हुए अंगारों के बीच बैठकर आज के इस दौर में दीपक तिवारी पंचाग्नि साधना में लीन है. यह कठोर तपस्या रूस और यूक्रेन की जंग रोकने और कोविड महामारी से निजाद दिलाने जैसे मानव कल्याण के मुद्दों को लेकर है.
शहर में नौतपा की गर्मी और 44 डिग्री तापमान पहले से ही है. ऊपर से चारों तरफ लड़की में आग जलाकर वकील दीपक तिवारी साधना में कठोर तपस्या कर रहे है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एक वकील इस तरह की कठोर साधना में लीन है. रोजाना दोपहर में 12 बजे से 3 बजे तक विश्व कल्याण के लिए लक्ष्मण बाग़ में दीपक तप कर रहे है. दीपक तिवारी की यह साधना 9 दिन की है. दीपक की माने तो अंगारों के बीच होने के बाद भी किसी तरह कोई तकलीफ नहीं होती. एक बार जब वह तपस्या लीन हो जाते हैं, तो उन्हें किसी तरह गर्मी का अनुभव नहीं होता है.
आज के परिवेश में रहने वाला एक वकील यहां प्राचीन काल के तपस्वी की तरह अंगारों के बीच बैठकर अग्नि साधना कर रहा है. वकील की यह तपस्या देख लोग हैरान है. कई लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे है. साथ विश्व कल्याण के लिए दीपक के इस तप की सराहना करते है. एडवोकेट दीपक तिवारी जूना अखाड़े से प्रेरित है. बचपन से ही हट योग वाली तपस्या करते आए है. गर्मी में अग्नि जलाकर तपस्या और ठंड में पानी में खड़े रहकर तप करना उनकी आदत में है. इससे पहले नंगे पांव सिद्धिविनायक मंदिर तक पद यात्रा की है. ठंडी गर्मी या फिर बरसात हो हमेशा नंगे पांव रहते है. कोर्ट में भी वह जूता पहनकर नहीं जाते है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक