दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के खिलाफ वकीलों की हड़ताल बुधवार (27 अगस्त) को पांचवें दिन भी जारी रहेगी। बार एसोसिएशन्स ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने के आदेश का वकील विरोध कर रहे हैं। मंगलवार (26 अगस्त) को वकीलों ने प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन भी किया। इससे पहले शुक्रवार से ही दिल्ली की जिला अदालतों में वकील कामकाज ठप कर चुके हैं और आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच, दिल्ली हाई कोर्ट में एलजी की अधिसूचना को चुनौती देते हुए जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका एडवोकेट कपिल मदान ने दाखिल की है।\
दिल्ली में स्कूली बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत, जानिए कहां से हुई शुरुआत
बार एसोसिएशन्स ने जारी किया था सर्कुलर
मंगलवार को सभी जिला अदालतों की बार एसोसिएशन्स की समन्वय समिति ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि यदि रात 8 बजे तक सरकार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो बुधवार (27 अगस्त) को भी हड़ताल जारी रहेगी। इससे पहले मंगलवार को वकीलों ने पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया था। शुक्रवार से दिल्ली की जिला अदालतों में वकील कामकाज ठप कर चुके हैं और आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हड़ताल के बीच एडवोकेट कपिल मदान ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर एलजी की अधिसूचना को चुनौती भी दी है।
BCI ने एलजी को भेजी थी चिट्ठी
इससे पहले सोमवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने एलजी को पत्र लिखकर आदेश को तुरंत वापस लेने का अनुरोध किया था। वहीं हड़ताल के बीच एडवोकेट कपिल मदान ने दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर एलजी की अधिसूचना को चुनौती दी है।
वकीलों के समर्थन में पहुंचे दिल्ली कांग्रेस चीफ
हड़ताल के चौथे दिन मंगलवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी तीस हजारी कोर्ट पहुंचे और वकीलों के समर्थन में मार्च किया। हड़ताल पर बैठे वकीलों का कहना है कि यदि गवाहों को अदालत में पेश नहीं किया जाएगा तो न्याय प्रक्रिया प्रभावित होगी और लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल पाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक