पंजाब में आज वकीलों ने हड़ताल कर दी है, जिसके कारण आज खास काम प्रभावित हुआ है। वकीलों ने यह हड़ताल एडवोकेट हसन सिंह पर फतेहगढ़ साहिब में अमलोह नगर परिषद चुनाव के दौरान हुए हमले पर अब तक कोई भी पुलिस कार्रवाई नहीं होने के कारण की है।
इस मामले को हुए 17 दिन हो गए हैं लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है इसके चलते वकीलों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा भर गया है। वहीं फतेहगढ़ साहिब में आज एसएसपी दफ्तर के बाहर भी धरना दिए जाने की बात भी सामने आई है। बताया यह भी गया है कि इस मामले को लेकर पंजाब के डीजीपी को भी पत्र लिखा गया है। एसएसपी से मुलाकात हुई लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। वकील भाईचारे ने पुलिस की चेतावनी भी दी है कि यदि हमलावरों पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो वो फतेहगढ़ साहिब एसएसपी दफ्तर के बाद धरना देंगे।

यह था मामला
खन्ना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट ने बताया कि नगर कौंसिल चुनाव में एडवोकेट हसन सिंह की भाभी भी उम्मीदवार थी। वोटिंग वाले दिन जब हसन सिंह पोलिंग बूथ पर मौजूद थे। इसी दौरान विधायक गैरी का भाई अपने साथियों के साथ वहां आया और उसने रिवॉल्वर का बट एडवोकेट हसन सिंह के सिर पर मार फेंका। तेजधार हथियार के साथ अब हमला हुआ है जिसके बाद एडवोकेट हसन सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
- Poppy Seeds Halwa : सर्दियों में खायें गरमा-गरम स्वादिष्ट खसखस का हलवा, जानें घर पर बनाने की आसान रेसिपी
- ठंड में आप भी खा रहे हैं तिल, मेथी, गोंद और अलसी के लड्डू, खाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
- दलित महिला की हत्या के मामले में मायावती का बयान आया सामने, कहा- इस क्रूर और शर्मनाक घटना की जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है, शासन प्रशासन को…
- ‘कहीं और रहने की नौबत आए तो MP में आकर रहेंगे’, किसान सम्मेलन में शामिल हुआ तमिलनाडु का यह शख्स, सीएम डॉ मोहन की पहल को सराहा
- सुसाइड, सवाल और सियासत! किसान की आत्महत्या पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- ये शासन के माथे पर कलंक

