पंजाब में आज वकीलों ने हड़ताल कर दी है, जिसके कारण आज खास काम प्रभावित हुआ है। वकीलों ने यह हड़ताल एडवोकेट हसन सिंह पर फतेहगढ़ साहिब में अमलोह नगर परिषद चुनाव के दौरान हुए हमले पर अब तक कोई भी पुलिस कार्रवाई नहीं होने के कारण की है।

इस मामले को हुए 17 दिन हो गए हैं लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है इसके चलते वकीलों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा भर गया है। वहीं फतेहगढ़ साहिब में आज एसएसपी दफ्तर के बाहर भी धरना दिए जाने की बात भी सामने आई है। बताया यह भी गया है कि इस मामले को लेकर पंजाब के डीजीपी को भी पत्र लिखा गया है। एसएसपी से मुलाकात हुई लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। वकील भाईचारे ने पुलिस की चेतावनी भी दी है कि यदि हमलावरों पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो वो फतेहगढ़ साहिब एसएसपी दफ्तर के बाद धरना देंगे।

यह था मामला

खन्ना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट ने बताया कि नगर कौंसिल चुनाव में एडवोकेट हसन सिंह की भाभी भी उम्मीदवार थी। वोटिंग वाले दिन जब हसन सिंह पोलिंग बूथ पर मौजूद थे। इसी दौरान विधायक गैरी का भाई अपने साथियों के साथ वहां आया और उसने रिवॉल्वर का बट एडवोकेट हसन सिंह के सिर पर मार फेंका। तेजधार हथियार के साथ अब हमला हुआ है जिसके बाद एडवोकेट हसन सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।