शब्बीर अहमद, भोपाल। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में BJP ने AAP को सत्ता से बेदखल कर प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बना ली। वहीं इस बार भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। लगातार मिली करारी हार के बाद अपनी सरकार को निशाने में लेने वाले दिग्गज कांग्रेसी नेता लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है।

मंत्री प्रह्लाद पटेल का सोशल मीडिया अकाउंट हैक: हैकर्स ने अपलोड किए आपत्तिजनक वीडियो, BIO में लिखा कांग्रेस

हालांकि, लक्ष्मण सिंह ने इस बार भड़ास निकालने के लिए जो तरीका चुना, वो बेहद अलग था। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, “दिल्ली के चुनाव (T20) में 15 ओवर अर्थात 15 वर्ष में एक भी रन अर्थात सीट कांग्रेस नहीं ला सकी, अति दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण। परंतु पर्ची वाला मुख्यमंत्री अगर बनता है तो आगे जीत निश्चित है। थोड़ा और इंतजार करें।”

झीलों के शहर भोपाल पहुंचे कॉमेडियन कपिल शर्मा, CM डॉ. मोहन यादव से की मुलाकात, MP में करेंगे शूटिंग

बता दें कि लक्ष्मण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई हैं। वे कई बार अपनी ही सरकार को निशाने पर ले चुके हैं। हालांकि वे अब भी कांग्रेस में ही बने हुए हैं। अब देखना यह होगा कि उनके इस बयान पर प्रदेश की राजनीति में क्या उथल-पुथल होती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H