हेमंत शर्मा, रायपुर। दवाई करोबारी लक्ष्मी मेडिकल ने अपनी काली-कमाई आयकर विभाग को सरेंडर कर दिया है. आयकर विभाग के छापामार कार्रवाई के बाद सकते में आए लक्ष्मी मेडिकल ने 7.50 करोड़ आईटी को सरेंडर किया है.

आईटी की टीम ने लक्ष्मी मेडिकल के कई ठिकानों पर छापा मार कई सालों के रिकॉड खंगाले थे. 3 दिनों तक चली जांच-पड़ताल में करोड़ों के अघोषित संपत्ति का ब्यौदार मिला था. जांच के दौरान सर्वे में प्रॉफिट कम दिखाए जाने के साथ, कैश में ज्यादा कारोबार करने और बोगस खर्चे दिखाने की बातें सामने आई थी.