Laxmi Narayan Yog 2024 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पंच महापुरुष योग के साथ ही कई शुभ योग बनते हैं. जैसे बुधादित्य योग, धन योग, सुकर्मा योग, गजकेसरी योग, सुनफा योग, शश योग आदि. उन्हीं में से एक है लक्ष्मी नारायणण योग. कुंडली में इस योग का बनना बहुत ही शुभ माना गया है.
जब बुध ग्रह और शुक्र ग्रह एक साथ विराजमान होते हैं यानी उनकी युति बनती है तब लक्ष्मी नारायण योग बनता है. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार,14 जून 2024 को मिथुन राशि में बुध और शुक्र की युति होगी और लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा.
लक्ष्मी नारायण योग का फल (Laxmi Narayan Yog 2024)
- बुध को बुद्धि, वाणिज्य और शुक्र को विलासितापूर्ण जीवन आदि का कारक माना गया है.
- जब यह योग बनता है तो जातक को अचानक से धनलाभ होता है.
- उसके जीवन में किसी भी प्रकार से धन की कमी नहीं होती है.
- इस योग के प्रभाव से उसकी बुद्धि और प्रतिभा बहुत ही प्रखर होती है.
- इस योग से जातक को जीवन में कोई संघर्ष नहीं करना पड़ता है.
वृषभ राशि
जीवन में चल रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. व्यापारी कल अपनी योजनाओं के माध्यम से अच्छा मुनाफा कमाने में सफल होंगे और किसी अन्य बिजनस में निवेश की योजना भी बनाएंगे. नौकरी पेशा जातकों को अधिकारियों व सहकर्मियों का साथ मिलेगा. बस आप शुक्रवार को माता लक्ष्मी के मंदिर में बताशा, शंख, कौड़ी, कमल, मखाना आदि मां को अर्पित करें और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.
कर्क राशि
आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी. व्यापारियों का बिजनस तेजी से आगे बढ़ेगा और काफी समय से रुके हुए प्रोजेक्ट अब पूरे हो सकते हैं. बिजनस शुरू करने की योजना भी बना सकते हैं. अगर कल आप कोई नया काम करना चाहते हैं तो उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और संतान के भविष्य को लेकर चिंता भी खत्म हो जाएगी. शुक्रवार को घर के मुख्य द्वारा पर गुलाल छिड़क दे और फिर देसी घी का दो मुख वाला दीपक जलाएं.
सिंह राशि
जीवन के हर पहलुओं पर सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और किसी बुजुर्ग व्यक्ति से धन प्राप्ति भी होती दिख रही है. अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो कल ऐसा करने में भाग्य साथ देगा और आपको कई नए अवसरों की प्राप्ति होगी. आप जिस क्षेत्र में काम करते हैं, कल उसमें आपकी समझ बढ़ेगी, जिससे आपको अच्छा खासा लाभ होगा. नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए पीपल के पेड़ के नीचे लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध, घी मिलाकर पीपल की जड़ में डाल दें.
कन्या राशि
हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और अधूरी इच्छाएं पूरी होंगी. आपके जीवन स्तर में सुधार आएगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिख रही है. नौकरी और व्यापार में आपको साझेदारों और सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा और धन लाभ के नए नए मार्ग मिलेंगे, जिससे धन संबंधित समस्याएं दूर होंगी. शुक्रवार को लाल रंग के कपड़े में सवा किलो साबुत चावल अपने हाथ में रख लें और फिर पांच माला ‘ॐ श्रीं श्रीये नम मंत्र’ का जप करके पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें.
कुंभ राशि
धर्म कर्म के कार्यों में मन लगेगा और दूसरों की मदद के लिए भी तैयार रहेंगे. समाज के प्रतिष्ठित और सम्मान प्राप्त लोगों से मेल मुलाकात का अवसर मिलेगा. नवविवाहित जातकों के घर पर कल किसी खास मेहमान का आगमन हो सकता है, जिससे घर में उत्सव का माहौल रहेगा. भाग्य का साथ मिलने से रुके हुए सभी काम बनने लगेंगे. आर्थिक उन्नति के लिए पांच लाल फूल और पांच हल्दी में लिपटी हुई कौड़ियां मां लक्ष्मी को अर्पित करें और विधिवत पूजा करें. इसके बाद उनको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक