शिवम मिश्रा, रायपुर. सीएम बघेल की धान खरीदी की घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा, साढ़े 4 साल में क्यों नहीं किया. यहां के किसान नहीं समझते क्या. अब धान खरीदी होगी कब? धान खरीदी जो है विधानसभा चुनाव के बाद होगी. नवंबर में विधानसभा चुनाव होगा, दिसंबर से धान खरीदी होगी, जो नई सरकार बनेगी वह सरकार धान खरीदी करेगी, घोषणा करने में क्या है हम तो चाहते हैं कि 25 क्विंटल की घोषणा करें. वहीं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी कहा कि, नवंबर 2023 के चुनाव में बीजेपी आने वाली है. इसलिए अपने हार के डर से 20 क्विंटल की खरीदी की घोषणा की है. अगर घोषणा पूरी यह नहीं करेंगे तो उसे हम पूरा करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आगे कहा, 24 तारीख तक सत्र चलाने की सहमति बनी थी. लोकतंत्र और विधायिका का सम्मान होना चाहिए. आज हम लोगों ने बड़े दुखी मन से सत्र के समापन का बहिष्कार किया.

वहीं पूर्व मंत्री ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, इस सरकार के ऊपर कोई विश्वास नहीं करने वाला है. सरकार को समझ में आ गया कि, जनता ने इन्हें हटाने का निर्णय ले लिया है. आज सदन में जो परिस्थितियां पैदा हुई हैं, पहली बात तो बजट सत्र इतना छोटा पिछले 22 सालों में कभी नहीं हुआ और बजट सत्र 13-14 दिनों का बुलाने के बाद भी सत्र के दौरान पानी और ओले गिरने फसल बर्बाद हुई उस पर चर्चा नहीं हो पाई. कानून व्यवस्था पर चर्चा नहीं हो पाई. बैठक में तय हुआ था कि, 24 तारीख तक बजट सत्र चलेगा और उसे 1 दिन पहले समाप्त किया गया. उसके कारण हमने समापन समारोह का बहिष्कार किया.