नेहा केशरवानी, रायपुर. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के आवास में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. बैठक में फैसला लिया गया कि विधानसभा के अंतिम और मानसून सत्र में बीजेपी छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी.

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से ज्वलंत समस्याओं को सामने लाएंगे. पीएससी, रेत, शराब, राशन घोटाले को लेकर सदन में तीखी बहस के साथ मामले को उठाएंगे. चंदेल ने कहा, अन्य विपक्षी दल जनता कांग्रेस और बीएसपी के विधायकों से भी इस संबंध में चर्चा करेंगे. छत्तीसगढ़ का अंतिम और मानसून सत्र सबसे छोटा है. 10 बैठक होनी चाहिए. आपको बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र 18 से 21 जुलाई तक चलेगा.

बैठक में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, संगठन महामंत्री अजय जामवाल, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, धमतरी विधायक रंजना साहू, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, कुरूद विधायक अजय चंद्राकर शामिल हुए.