रायपुर. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र खिलकर किसानों का धान खरीदने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को किसानों को जो टोकन जारी किया गया था, उस टोकन पर सोसायटी द्वारा किसानों के धान की खरीदी नहीं की जा रही है. इस संबंध में किसानों के कॉल मुझे लगातार प्राप्त हो रहे हैं और उनके सामने एक बड़ी आर्थिक समस्या खडी हो गई है.

कौशिक ने कहा कि आपने विधानसभा में घोषणा की थी कि जिन किसानों को टोकन वितरित कर दिया गया है उन सभी किसानों का धान खरीदा जाएगा, लेकिन उसके बाद भी अधिकारियों के द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है.

नेता प्रतिपक्ष ने अनुरोध किया कि कृपया इस समस्या को संज्ञान में ले और 19 फरवरी को जारी टोकन के एवज में धान खरीदने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करें. ताकि किसानों के समक्ष आये गंभीर आर्थिक समस्या से उन्हे लाभ प्राप्त हो सके.