मनीष मारू,आगर मालवा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने गुरुवार को आगर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह रेस्ट हाउस की अव्यवस्था से खासा नाराज हो गए. रेस्ट हाउस के गंदे कमरे को छोड़कर वहां से रवाना हो गए. उन्होंने सरकार के इशारे पर अधिकारियों पर अपमान और अभद्रता का आरोप लगाया है.

MP Exclusive: सीनियर IPS पुरुषोत्तम शर्मा का निलंबन खत्म करने की तैयारी, मुख्यमंत्री सचिवालय भेजी गई फाइल

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह की मशीनरी कांग्रेस नेताओं का लगातार अपमान कर रही है, जो बर्दास्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी पिछले दो तीन माह में इस तरह से सरकार की मशीनरी के द्वारा अपमान किया गया है.

MP: 33 जनपद CEO और विकासखंड अधिकारियों के तबादले, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किए आदेश, देखें सूची

उन्होंने कहा कि मैं गाड़ियों में बैठने और सुविधा के लिए राजनीति में नहीं आया हूं, लेकिन शासन ने जो सुविधा दी है. इस सुविधा में इस तरह की लापरवाही पर जरूर कदम उठाऊंगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus