शिवम मिश्रा, रायपुर. विधानसभा मानसून सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विधानसभा सत्रों पर कटौती कर रही है. इसके चलते अपराध, माफिया राज जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पा रही. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग करेंगे.

धरमलाल कौशिक ने कहा आगामी दिनों जुलाई में विधानसभा मानसून सत्र घोषित किए गए हैं, लेकिन राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद लगातार सत्र में कटौती की जा रही है. पिछला बजट सत्र भी छोटा रखा गया, जिसके कारण गंभीर विषयों पर चर्चा नहीं हो पाई.

सोसाइटी में खाद्य उपलब्ध नहीं
राज्य में खाद्य की कमी को लेकर कौशिक ने कहा कि प्रदेश में किसानों को खाद्य की आवश्यकता है. इसे लेकर कांग्रेस की सरकार राजनीति कर रही है. सोसाइटी में खाद्य उपलब्ध नहीं है, लेकिन खुले बाजार में खाद्य की उपलब्धता आखिरी किस बात को दर्शा रहा है. राज्य सरकार आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार खाद्य उपलब्ध नहीं करा रही है मैं पूछना चाहता हूं कि आप सोसाइटी में कितना खाद्य उपलब्ध करा रहे हैं.

ईडी की कार्रवाई विचलित न हो कांग्रेस : नेता प्रतिपक्ष
ईडी की कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ईडी अपना काम कर रही है. इसमें प्रदर्शन की आवश्यकता नही है. कांग्रेस सिर्फ दबाव बनाकर केंद्र सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है. ईडी एक संवैधानिक संस्था है. मुझे लगता है कि इससे कांग्रेस को विचलित होने की आवश्यकता नहीं है. जब यूपीए की लंबे समय तक सरकार रही तब क्या ईडी ने काम करना बंद कर दिया था, तो इस सरकार में कांग्रेस को इतनी आपत्ति क्यों है.


सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन पर बोले- सरकार घोषणा कर मुकर रही
सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर कौशिक ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल आकर मुझसे मुलाकात की है और वह अपने इस्तीफा की बात कर रहे हैं. इनकी मांग है कि इनके मानदेय में वृद्धि होनी चाहिए अगर सामूहिक इस्तीफा की बात कर रहे हैं तो यह उनकी मजबूरी है, क्योंकि सरकार घोषणा तो कर दी है लेकिन अब मुख्यमंत्री इनसे मिलने से कतरा रहे हैं. इनके ज्ञापन को अनदेखा किया जाता है इसलिए सफाईकर्मियों के साथ करो या मरो की स्थिति बन गई है.