रायपुर। आज बजट पर चर्चा के लिए विपक्ष के विधायकों को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बुलवाया था. जिस पर आज नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव चर्चा के लिए गए थे. नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा कि विपक्ष से बजट पर सुझाव मांगा गया था.

टी एस सिंहदेव ने कहा कि सीएजी ने 2 सालों में पेश किए गए बजट में 12 हजार और फिर 20 हजार करोड़ रु खर्च नहीं होने पर आपत्ति जताई थी. पिछले बजट की तुलना में एक फीसदी की गिरावट आई थी. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी ओर से कहा है कि कैपिटल हेड में ज्यादा खर्च किया जाए. तुलनात्मक पिछड़े क्षेत्र में ज्यादा बजट का आवंटन किया जाए.

सिंहदेव ने बताया कि उन्होंने सरकार से कहा है कि 14 वें वित्त आयोग की राशि, जो पंचायतों से वापस ली जा रही है, उस पर उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. टी एस सिंहदेव ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ”केवल रूखी चाय पिलाकर रुखसत ना किया जाए नाश्ता भी अच्छा हो”. उन्होंने कहा कि पिछले बजट में जो घोषणाएं हुई थीं, उसमें कई कामों की प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दी गई थी, अब ऐसा नहीं किया जाए.

बता दें कि आज सीएम रमन सिंह से चर्चा के लिए विपक्ष के अलग-अलग क्षेत्रों के विधायक गए हुए हैं.