सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पत्रकारों की रक्षा के लिए मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। जिसमें पत्रकारों के साथ हुई घटनाओं को गंभीरता से लेने और उचित कार्रवाई की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की पत्रकारों के प्रति दुर्भावना धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगी है। नर्मदापुरम की कलेक्टर सोनिया मीणा की भोपाल के दो पत्रकारों के प्रति की गई कार्रवाई सामने आ गई! पन्ना जिले में भी एक ASI ने एक पत्रकार को इतना पीटा कि वे घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। मैंने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर अपनी चिंता से अवगत कराया और ज्यादती करने वाली कलेक्टर और ASI के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।
उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र को शेयर भी किया है। जिसमें उन्होंने भोपाल में हुई दो और पन्ना जिले में हुई घटनाओं का जिक्र किया है। सिंघार ने सीएम से अनुरोध करते हुए कहा कि इन तीनों घटनाओं की अपने स्तर पर जांच करवाएं और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक