शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। जिसमें 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जबकि 4 राज्यमंत्री शामिल हैं। वहीं कैबिनेट विस्तार पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि एसटी-एससी वर्ग को जनसंख्या के हिसाब से मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है।

कैबिनेट विस्तार के बाद CM ने बुलाई बैठक: सभी मंत्री होंगे शामिल, कल हो सकता है विभागों का बंटवारा

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नए मंत्रिमंडल के सभी साथियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपेक्षा की है कि सभी कैबिनेट के सदस्य प्रदेश के विकास में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने मोहन यादव को सीएम बनाकर सभी को चौंकाया था, लेकिन मंत्रियों के नाम पर जिस तरह की कवायद की गई, उससे स्पष्ट हो गया कि पार्टी दिग्गजों के दबाव में है। तीन बार सीएम को दिल्ली बुलाकर नाम जुड़वाए और कटवाए गए। इनमें कई नेता ऐसे है जो मुख्यमंत्री से भी सीनियर है। ऐसे में निश्चित रूप से सीएम के लिए उनसे तालमेल बैठाना आसान नहीं होगा।

Vidisha को नहीं मिला एक भी मंत्री: शिवराज की कमी पूरी करेंगे प्रहलाद सिंह, विदिशा के दामाद हैं कैबिनेट मंत्री पटेल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus