शब्बीर अहदम, भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से तीन दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। आज वो दिनभर राजधानी भोपाल में रहेंगे। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि मध्यप्रदेश में अभी पंचायत और निकाय चुनाव का बिगुल बच चुका है। साथ ही 2023 में विधानसभा चुनाव भी है।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर सियासत भी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने जेपी नड्डा को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश के हाल बेहाल हैं। प्रदेश की बदहाल स्थित किसी से छिपी नहीं है। कानून व्यवस्था चौपट है। आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में पिछले दिनों प्रदेश में हुई अलग-अलग घटनाओं का जिक्र करते हुए सीएम शिवराज सिंह को सुशासन का पाठ पढ़ाने को कहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में यह भी लिखा कि भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान में कमलनाथ से कहा था कि आपको पता नहीं कि आप क्या हो, तो अपनी मां से पूछ लेते कि आप हिन्दू हो या क्या हो? उनके इस बयान पर सवाल किया कि क्या बीजेपी की संस्कृति यही है? भाजपा का सुशासन यही है क्या? साथ ही उन्होंने लिखा है कि सिवनी में आदिवासी भाइयों की बीजेपी समर्थकों ने हत्या कर दी। खंडवा में एक बाबा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ने बाल काट दिए। ग्वालियर में बीज निगम के चेयरमैन मुन्नालाल गोयल ने कांग्रेस के सतीश सिकरवार को अपमानित किया। क्या बीजेपी का सुशासन यहीं है?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक