साजा. नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने साजा जाकर मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान टीएस सिंहदेव भावुक हो उठे. उनके यहा भाव उनके चहरे पर साफ झलक रहा था.

गौरतलब है कि साजा शहर से लगभग 10 किमी दूर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम ठेलका के किसान धनेश्वर साहू ने आर्थिक तंगी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना के पूर्व मृतक ने पूरे परिवार के साथ बैठकर खाना खाया, उसके बाद अपने मित्रों से भी मिला. फिर अचानक दोपहर में अपने खेत के बबूल के पेड़ पर फांसी लगा ली.

बता दें कि ग्राम ठेलका निवासी 38 वर्षीय धनेश्वर साहू अपनी साढ़े तीन एकड़ की खेती से परिवार का गुजारा करता था. उसने एक बैंक से किस्त पर एक चार पहिया वाहन लेकर चलाता था. मृतक के चार बेटियां हैं, जिनमें से किसी की भी शादी नहीं हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक बैंक के कर्मचारी एक-दो दिन पूर्व वसूली के लिए आए थे.ग्रामीणों कि माने तो मृतक को फसल बीमा राहत राशि भी नहीं मिल पाई थी.

वहीं मृतक के पिता राम खेलावन साहू का कहना था कि मृतक उसका बड़ा बेटा था. उसने कभी भी कर्ज के बारे में चर्चा नहीं की. उसे दूसरों के माध्यम से पता चला कि वो खेत बेचने के लिए ग्राहक देख रहा था. जानकारी के मुताबिक वह पूर्व में भी खेत बेच चुका था.