
रायपुर. आदिवासी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश पर भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा नेता नारायण चंदेल ने कहा, बीजेपी में जो जगह मिली कांग्रेस में वो जगह मिलना सपना होगा. नंदकुमार साय को भाजपा ने उम्मीद से ज्यादा दिया. जो लोग पहले भी कांग्रेस में शामिल हुए उनकी दुर्गति ही हुई.
बोरे बासी दिवस के दिन राजनीतिक घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, बिना नून के बोरे बासी सिट्ठा लगता है. आज बिना नमक वाले नेता को दल में शामिल किया है. बिना नमक के बोरे बासी सिट्ठा हो गया.

चंदेल ने कहा, 2000 से 2003 का दौर जब कांग्रेस का ही सरकार था उस समय भी हमारे बहुत से लोग छोड़कर गए हैं, लेकिन सरकार हमारी बनी. रोज लोग छोड़ कर जाते थे. छत्तीसगढ़ का जनमानस दलबदल के खिलाफ है. दलबदल छत्तीसगढ़ के तासीर के विपरीत है. जनता इसे अच्छा नहीं मानती. ऐसे लोगों को अंततः सबक सिखाती है.
58 प्रतिशत आरक्षण पर चंदेल ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने ही 58 फीसदी आरक्षण लागू किया था. राज्य सरकार 58 फीसदी आरक्षण के खिलाफ गए थे. विधानसभा में पारित करके 58 प्रतिशत आरक्षण हम लोगों ने लागू किया, उसी को कोर्ट ने सही ठहराया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक