रायपुर। आरक्षक पुष्पराज सिंह की मौत पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखकर मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. जांजगीर में तैनात पुलिस के जवान की मौत पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने इस संबंध में परिवार वालों की मांग की ओर भी ध्यान दिलाया है.

धरमलाल कौशिक ने ताम्रध्वज साहू को लिखे पत्र में कहा कि आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. आरक्षक पुलिस परिवार आंदोलन में काफी सक्रिय रहने के अलावा कोविड-19 काल में भी छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने 12 माह का वेतन दान कर अपने नेक सोच के साथ अच्छे सेवाभाव का परिचय दिया था.

अपने ही विभाग के अनेक अधिकारियों के अनैतिक व गैर कानूनी काम में लिप्तता को उजागर करने पर उन्हें सस्पेंड कर तंग किए जाने पर सोशल मिडिया में पोस्ट कर अन्य लोगों की अवगत भी कराया था. उन्होंने अपने प्रति अनहोनी की आशंका सोशल मीडिया में भी पोस्ट किया था. इसलिए इस प्रकरण में न्यायिक जांच कराया जाना उचित होगा.

इसे भी पढ़ें : भाजपा ने आरक्षक पुष्पराज की मौत को बताया संदिग्ध, की ये बड़ी मांग…