लखनऊ। राम मंदिर के बहाने समाजवादी पार्टी के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ए और बी टीम करार दिया. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों में कोई अंतर नहीं है. दोनों को ही क्षेत्रीय पार्टियों से चिढ़ है.
रामगोविंद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लिए राम आस्था का केंद्र है, और भारतीय जनता पार्टी के लिए राम वोट का केन्द्र है. जब बाबरी मस्जिद टूटी थी तो इसमें के ईट निकाल कर पूरे देश के हिंदुओं से शीला पूजन करवाया गया. एक-एक घर के लोगों ने पैसा दान दिया. अरबों-खरबों रुपया का हिसाब आज तक ना आरएसएस ने दिया, न ही विश्व हिन्दू परिषद दे दिया और न ही भारतीय जनता पार्टी ने.
इसे भी पढ़ें : खबर का असर : अब बीमार बेटी और मजदूर पिता का होगा इलाज, गांव पहुंचा स्वास्थ्य अमला
भारतीय जनता पार्टी मदरसा को बंद करा रही थी, जांच करा रही थी. भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कहा कि इसमें आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है, इसे बंद कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए भाजपा की तरह ही बताया, जिसे क्षेत्रीय दलों से चिढ़ है. उन्होंने कहा कि अबकी बार जनता ने मन बना लिया है कि न भारतीय जनता पार्टी न कांग्रेस. अबकी बार अखिलेश.
Read more : UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’