रायपुर। कल मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मध्य भारत के प्रथम सबसे बड़े कैंसर चिकित्सालय बालको मेडिकल सेंटर का उद्घाटन किया. कंपनी अधिनियम की धारा-25 के अंतर्गत पंजीकृत गैर लाभकारी संगठन वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन बालको मेडिकल सेंटर का संचालन करेगा. वेदांता समूह और बालको की सामुदायिक विकास की पहल से ये स्थापित किया गया है. सेंटर की स्थापना पर लगभग 400 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है.
बालको मेडिकल सेंटर 170 बिस्तरों का है. यहां कैंसर के उपचार, नियंत्रण, जागरुकता संचार, नवीन अनुसंधानों एवं विशेषज्ञ प्रशिक्षण के लिए विश्वस्तरीय विशेषज्ञता उपलब्ध कराया जाएगा.
सीएम रमन सिंह ने वेदांता समूह की महत्वपूर्ण सामुदायिक विकास पहल की तारीफ की. गैर लाभकारी संगठन वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा नया रायपुर में लगभग 400 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित 170 बिस्तरों के बालको मेडिकल सेंटर में कैंसर की जांच और उपचार की अत्याधुनिक विश्वस्तरीय उपकरण और विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हैं.
वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन, वेदांता रिसोर्सेज और बालको की पहल है. फाउंडेशन का उद्देश्य जरूरतमंदों को कम लागत पर कैंसर के इलाज की सुविधा मुहैया कराना है. टाटा मेडिकल सेंटर, कोलकाता के विशेषज्ञ परामर्श से स्थापित सुविधा का लाभ अब न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि आसपास के राज्यों झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश आदि राज्यों को भी मिलेगा.
वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि समूह की सोच एवं प्रतिबद्धता के अनुरूप हमने जो कुछ समाज से अर्जित किया, उसे हम समाज की भलाई के उद्देश्य से वापस लौटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बालको मेडिकल सेंटर का प्रारंभ होना कैंसर के उपचार एवं जागरूकता की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने विश्वास जताया कि वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन नए-नए अनुसंधानों को प्रोत्साहित कर समाज को कैंसर के भय से मुक्ति दिलाने में पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाएगा.
वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने कहा कि वेदांता समूह समाज से अर्जित निधि को समाज की भलाई में वापस निवेश करने में विश्वास रखता है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉ. रमन सिंह के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में वेदांता समूह ने बालको मेडिकल सेंटर के रूप में एक ऐसी सुविधा विकसित की है, जिससे पूरे मध्यभारत में कैंसर चिकित्सा की अत्याधुनिक सुविधाओं की कमी दूर हो जाएगी. वेदांता समूह के लिए यह सबसे बड़े संतोष की बात होगी कि कि सेंटर के प्रारंभ होने के साथ ही कैंसर से जूझ रहे लोगों को कम लागत पर विश्व स्तरीय चिकित्सा मिलेगी.
हर साल लगभग साढ़े पांच लाख लोगों की मौत होती है कैंसर से
वर्तमान में देश में 25 लाख से अधिक लोग किसी न किसी स्तर के कैंसर से पीड़ित हैं. प्रति वर्ष लगभग साढ़े पांच लाख लोगों की असमय मृत्यु कैंसर से हो जाती है. शोधों से यह बात सामने आई है कि अव्यवस्थित जीवनशैली और अस्वास्थ्यकर आदतों की वजह से आने वाले दिनों में लगभग 40 फीसदी भारतीय कैंसर की समस्या से पीड़ित हो सकते हैं. 30 से 70 वर्ष की आयु के बीच होने वाली 71 फीसदी मौतों का कारण कैंसर हो सकता है. वहीं भारत महिलाओं में होने वाले कैंसर के मामले में चीन और अमेरिका के बाद विश्व के तीसरे पायदान पर है.
2021 तक छत्तीसगढ़ में नए कैंसर पीड़ितों की संख्या में 41 हज़ार का हो जाएगा इज़ाफ़ा
ऐसा अनुमान है कि अकेले छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2021 तक नए कैंसर पीड़ितों की संख्या में 41 हजार का इजाफा हो जाएगा. टाटा मेडिकल सेंटर, कोलकाता की देखरेख में स्थापित बालको मेडिकल सेंटर में सर्जरी और रेडिएशन की सुविधाएं मौजूद हैं. सेंटर की सुविधाओं पर टाटा मेडिकल सेंटर के निदेशक डॉ मामेन चांडी ने कहा कि ‘‘ वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की टीम के साथ ज्ञान और अनुभवों को साझा करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. मुझे इसमें ज़रा भी संदेह नहीं कि बालको मेडिकल सेंटर देश के प्रमुख कैंसर उपचार सुविधाओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि वेदांता समूह की इस पहल से जुड़कर मैं और मेरी टीम बेहद गौरव का अनुभव कर रहे हैं’.
वेदांत मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने कहा कि ‘‘बालको मेडिकल सेंटर का प्रारंभ होना निश्चित ही गर्व और प्रसन्नता की बात है. उत्कृष्टता की दिशा में यात्रा अभी शुरू ही हुई है. यह सेंटर कैंसर चिकित्सा की अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाएं तो उपलब्ध कराएगा ही, इसे एक ऐसे केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां देश की आवश्यकताओं और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अनुसंधान होंगे. साथ ही चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों को कैंसर उपचार, रोकथाम एवं जागरूकता प्रसार का प्रशिक्षण दिया जाएगा. बालको मेडिकल सेंटर की स्थापना इस उद्देश्य से की गई है कि कम लागत पर इसकी सुविधाओं की पहुंच प्रत्येक जरूरतमंद तक हो’’.