अमृतसर . राही योजना के तहत पुराने डीजल ऑटो को ई-ऑटो से बदलने वाले चालकों के परिवार की एक महिला को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत विभिन्न कोर्स सिखलाई जा रही है.

सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चलाई जा रही राही योजना को लेकर अहम जानकारी है. राही योजना के तहत पुराने डीजल ऑटो को ई-ऑटो से बदलने वाले चालकों के परिवार की एक महिला को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत विभिन्न कोर्सों की सिखलाई दी जा रही है. इसके बाद गृहिणियां भी अपना व्यवसाय खोलकर परिवार की आय में योगदान कर सकती हैं.

इसके तहत ऑटो रिक्शा चालकों के परिवारों की महिलाओं के लिए कौशल विकास कोर्स भी चलाए जा रहे हैं, ये कोर्स अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अमृतसर ऑटो रिक्शा को-ऑपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसाइटी लिमिटेड के सहयोग से करवाए जा रहे हैं. ये कोर्स बस स्टैंड के पास स्थित अखिल भारतीय महिला सम्मेलन शाखा से लिए जा सकते हैं, जिसके लिए लाभार्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा. इस योजना के तहत सभी कोर्स की फीस का भुगतान अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा किया जाएगा.

कौन से कोर्स किए जा सकते हैं?

कटिंग और टेलरिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर, ब्यूटी पार्लर, फूड और फ्रूट संरक्षण सरकार की इस योजना का लाभ लोग उठा रहे हैं और प्रतिदिन बड़ी संख्या में डीजल ऑटो चालक इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करा रहे हैं. पुराने डीजल ऑटो को छोड़ नए ई-ऑटो को अपना रहे है.

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, आटा-दाल योजना, सरबत आयुष्मान बीमा योजना आदि का लाभ उठाकर ऐसे निःशुल्क कोर्स कर अपने परिवार की आय में योगदान कर रहे हैं, जिनमें से सभी स्मार्ट सिटी द्वारा खर्च वहन किया जा रहा है, जबकि इन कोर्स को करने के लिए उन्हें बाजार में हजारों रुपए चुकाने पड़ रहे हैं. स्किल डेवलपमेंट के तहत कुल 4 कोर्स लिए जा सकते हैं.