नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया गया है. दिल्ली सरकार ने यह आदेश जारी किया कि अगले आदेश तक मेडिकल लीव को छोड़कर कोई और छुट्टी नहीं दी जाएगी और अधिकारियों, कर्मचारियों को दिल्ली से बाहर कहीं और जाने की अनुमति नहीं होगी.

दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय विधेयक 2022 हुआ पास, शिक्षा मंत्री सिसोदिया ने कहा- ‘टीचर्स ट्रेनिंग में नया मानदंड करेंगे खड़ा’

 

दरअसल पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 10 हजार के पार दर्ज किए गए हैं, वहीं 8 मरीजों की मृत्यु भी हुई है. राज्य में अब संक्रमण दर साढ़े 11 फीसदी से अधिक पहुंच गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा 25,121 पर हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में कुल 2,239 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. दूसरी ओर राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 11.88 फीसदी हो गई है, साथ ही पिछले 24 घंटे में 10 हजार 665 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 782 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं. इनमें कुल 103 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 610 मरीज दिल्ली राज्य से हैं. साथ ही 551 मरीज बिना ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, वहीं 140 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 22 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.