शेखर उप्पल, गुना। भारतीय जनता पार्टी में टिकट वितरण को लेकर गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। गुना नगर पालिका में टिकट वितरण को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सिंधिया समर्थकों को ज्यादा तवज्जों दी गई है और उन लोगों को नहीं जो वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में काम कर रहे हैं। ऐसे में एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी की आवाज सुनाई पड़ रही है। इस बातचीत में मीडिया प्रभारी यह कहते सुनाई दे रहे कि पार्टी जाए भाड़ में हमें अपने समाज को आगे बढ़ाना है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी विकास जैन एक लंबे अरसे से भारतीय जनता पार्टी में काम कर रहे हैं और नगर पालिका चुनाव में उन्होंने टिकट की भी दावेदारी की थी। जिसके लिए गुना सांसद केपी यादव ने उनका समर्थन किया था। किंतु ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक को टिकट मिलने की वजह से विकास जैन को यह मौका नहीं मिल पाया। वहीं ऑडियो क्लिप में जैन समाज को आगे लाने की बात भी कही जा रही है, जबकि जैन समाज से भारतीय जनता पार्टी ने कई अन्य लोगों को भी टिकट दिए हैं। वायरल ऑडियो में विकास जैन यह कहते भी नजर आ रहे हैं कि कैंची बीड़ी परिवार हार रहा है।

बता दें कि कैंची बीड़ी परिवार से ज्योतिरादित्य सिंधिया के गहरे ताल्लुकात हैं और कहीं ना कहीं ऑडियो भी यह साबित करती है कि गुना भारतीय जनता पार्टी में दो अलग-अलग गुट हो गए हैं। एक वह जो भारतीय जनता पार्टी का समर्थक है और दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक। हालांकि हम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम नहीं करता है। सूत्रों के मुताबिक यह बातचीत भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी विकास जैन और शोरूम संचालक के बीच हो रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus