बिलासपुर. जिले में 77 लाख के गबन केस पर बड़ी कार्रवाई की गई है. स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रेजरी से सरकारी धन का गबन करने वाले व्याख्याता को स्कूल शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि, बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी और बेलतरा हायर सेकेंड्री स्कूल की प्रिंसिपल रतनपुर थाने पहुंचकर व्याख्याता और बाबू के खिलाफ अलग-अलग दो शिकायत पेश की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है. व्याख्याता पीएल कुर्रे पर आरोप था, कि 22 अलग-अलग देयकों में एरियर्स की कुल 77 लाख की राशि निकाली गई और बिलासपुर के बचत खाता और जीपीएफ खाता में जमा कराया गया.

वहीं इस मामले में डीपीआई ने व्याख्याता को सस्पेंड कर दिया. इस मामले में बिल्हा थाने में व्याख्याता सहित 2 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच करेगी. गबन का ये पूरा मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलतरा का है. व्याख्याता ने पूरी दबंगई से 22 बार में अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 77 लाख रुपये का गबन किया है.