नई दिल्ली। विदेशों की तरह जल्द ही भारत में भी सट्टाबाजी और ऑनलाइन जुआ खेलना खिलवाना अपराध नहीं रहेगा. देश में सट्टेबाजी को वैध करने कदम उठाए जा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी पर लॉ कमीशन जल्दी ही सरकार को अपनी सिफारिशें भेजने जा रही है. दरअसल क्रिकेट में सट्टेबाजी की शिकायतों और मैंचों पर इसके पड़ने वाले असर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था

सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेट में सुधार और पारदर्शिता को लेकर जस्टिस लोढ़ा समिति का गठन किया था. लोढ़ा कमेटी ने अपनी सिफारिशों में इस अवैध धंधे को रोकने इसे कानूनी अमलीजामा पहनाने का सुझाव दिया था. जिसके बाद कोर्ट ने लॉ कमीशन से सट्टेबाजी को कानूनी रुप देने के लिए रिपोर्ट तैयार करने कहा था. आयोग ने इसके लिए आम जनता से भी सुझाव मांगा था इसके साथ ही कमीशन ने आर्थिक और व्यावसायिक विशेषज्ञों के साथ भी चर्चा की थी.

सट्टेबाजी और ऑनलाइन जुआ को कानून के दायरे में लाए जाने से सट्टेबाजी में लगने वाले काले धन के लेन-देन पर भी रोक लग सकेगी. साथ ही इससे सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी.