Norman Gifford Died : क्रिकेट जगत का एक और दिग्गज इस दुनिया को अलविदा कह गया. इंग्लैंड से फैंस को सदमा देने वाली खबर आई है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नॉर्मन गिफर्ड का निधन हो गया है. 85 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. इस दिग्गज ने 28 साल तक क्रिकेट खेला. करियर में कुल 1107 मैच खेले, हालांकि वो इंटरनेशनल क्रिकेट ज्यादा नहीं खेल पाए, उन्हें सिर्फ 17 इंटरनेशनल मैच मिले. अपने करियर में 2000 से ज्यादा शिकार करने वाले गिफर्ड ने 44 साल की उम्र में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसका टूटना बेहद मुश्किल होगा.

नॉर्मन गिफर्ड क्रिकेट इतिहास के उन दिग्गजों में शुमार रहे, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम कमाया था. उनके करियर का आगाज 1960 में हुआ था. वो 22 साल तक वूस्टरशर के लिए घरेलू क्रिकेट खेले. कप्तानी भी की. 1964 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और आखिरी टेस्ट 1973 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस दिग्गज को श्रद्धांजलि देने के लिए इंग्लैंड की क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान में काली पट्टी बांधकर उतर सकती है.
नॉर्मन गिफर्ड के नाम अनोखा रिकॉर्ड
ये वही नॉर्मन गिफर्ड थे, जिनके नाम वनडे इंटरनेशनल में एक अनोखा रिकॉर्ड है. वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने वाले क्रिकेटर हैं. गिफर्ड ने 1985 में 44 साल और 359 दिन की उम्र में कप्तानी की थी. वो शारजाह में खेली 4 देशों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान थे. यह उनकी डेब्यू सीरीज भी थी, उन्हें डेविड गावर की जगह मौका मिला था. वो ना सिर्फ सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी थे बल्कि सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए थे.
2 वनडे मैचों में खत्म हुआ था करियर
आपको जानकर ये हैरानी भी होगी कि नॉर्मन गिफर्ड का वनडे डेब्यू सीरीज आखिरी साबित हुई थी. महज 3 दिन में उनका वनडे करियर खत्म हो गया था. इस दिग्गज ने 24 मार्च 1985 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया. जबकि इंटरनेशनल करियर का आखिरी वनडे उन्होंने 26 मार्च 1985 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला. मतलब 3 दिन के भीतर वनडे करियर खत्म. पूरे वनडे करियर में उनके नाम 2 मैचों में 0 रन और 4 विकेट दर्ज हैं.
आखिर कैसा रहा नॉर्मन गिफर्ड का क्रिकेट करियर?
जब हम नॉर्मन गिफर्ड के करियर पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि वो कितने खास खिलाड़ी थे. गिफर्ड एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे, जो बाएं हाथ के रूढ़िवादी स्पिनर थे. उन्होंने अपने करियर में 2000 से ज्यादा विकेट लिए और 8805 रन बनाए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 710 मैचों में उन्होंने 7048 रन बनाने के साथ 2068 विकेट चटकाए थे. लिस्ट ए में 397 मैच खेलकर 1478 रन बनाने के साथ ही 443 विकेट निकाले थे. इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल करियर में कुल 17 मैच खेले, जिनमें 37 विकेट लिए और 179 रन बनाए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


