रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया गुरूवार को रायपुर पहुंच गए हैं. पुनिया कल कांग्रेस की ओर आयोजित विधानसभा घेराव का नेतृत्व करेंगे. उनके साथ दोनों प्रभारी सचिव अरुण उरांव और कमलेश्वर पटेल भी मौजूद रहेंगे. किसान कांग्रेस ने धान बोनस, समर्थन मूल्य सहित कई मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव का ऐलान किया है. कल जहां विधानसभा में सदन के भीतर सरकार धान बोनस के बजट को पास कर रही होगी, तो दूसरी ओर कांग्रेस के नेता विधानसभा घेरने सड़क पर होंगे.

एयरपोर्ट में पत्रकारों से चर्चा में पुनिया ने कहा कि सरकार किसानों को रोकने का दम नहीं है. उन्होंने धारा 144 लागू करने पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि प्रदेश भर में धारा 144 लगाई गई हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान का ही तो मुद्दा है, सरकार से जबाव मांगा जाएगा कि आखिर किसानों को आंदोलन करने से क्यों रोका गया, क्यों उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. कांग्रेस किसानों के हर मुद्दे के साथ है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में किसी भी तीसरे पार्टी के अस्तिव साफ इंकार करते हुए कहा कि प्रदेश मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है.  वहीं उन्होंने संगठन चुनाव पर कहा कि एआरओ, पीआरओ और बीआरओ आम सहमति बना ली है फैसला चुनाव प्राधिकरण को करना है.