रायपुर। मसल्स बनाने के लिए स्टेरॉयड युक्त इंजेक्शन से एक युवक की मौत के बाद अब प्रदेश में जिम के संचालन के लिए नियम बनाए जाएंगे. विधानसभा में स्टेरॉयड इंजेक्शन की अवैध बिक्री का मामला उठने के बाद स्पीकर ने सरकार को नियम बनाने के निर्देश दिये हैं.

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा ने ध्यानाकर्षण के जरिये इस मामले को उठाया.

सदस्यों के सवाल का जवाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- दुकानों की जांच की जा रही है. दवाई बिक्री करने वाले दुकानों का निरीक्षण सरकार कर रही है. शासन प्रदेश के जिम का विनियम नहीं करती है. सरकार ने इसके लिए कोई नियम नहीं बनाया है. जिम के संचालन के संबंध में केंद्र एवं राज्य की ओर से कोई नियम नहीं है.

जिसके बाद स्पीकर ने सरकार को जिम के संचालन से जुड़े नियम बनाने के निर्देश दिए.

आपको बता दें हाल ही में जिम में मसल्स बनाने के लिए स्टेरॉयड युक्त इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से एक युवक की मौत हुई. मामले के सामने आने के बाद प्रदेश में बगैर नियम कायदे के बेधड़क जिम संचालन को लेकर सवाल उठने लगे थे.