Lemongrass: सुबह की शुरुआत गरमा गर्म चाय की प्याली से हो जाए तो मजा ही आ जाता है.और खासतौर से ठंड के मौसम में तो बिना चाय के कोई काम ही नहीं किया जात. जब एक लैप चाय की प्याली चढ़ती है तो एनर्जी मिलती है. चाय तो लोग कई तरह की बनाते हैं.कोई अदरक वाली, तो कोई इलायची वाली. कुछ लोग ग्रीन टी पसंद करते हैं तो कुछ ब्लैक टी. लेकिन अगर आप सुबह की चाय में लेमन ग्रास मिलाके पीते हैं तो ये आपको बहुत फ़ायदा पहुंचाती है.
लेमन ग्रास एक औषधीय पौधा है जिसमें विटामिन A,C, मैग्नीशियम, फोलिक एसिड,जिंक जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में लाए जाते हैं.आइए अब जानते हैं इसे चाय में मिलाके पीने के फायदे.
इम्यूनिटी के स्ट्रॉंग
सुबह खाली लेट लेमनग्रास वाली चाय पीने से हमारी इम्युनिटी स्ट्रॉंग होती है. क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंस मौजूद होता है, जो संक्रमण से बचने में मदद करता है.
वजन कम करने में करे Help (Lemongrass)
अगर आप वजन कम करना चाहते है तो लेमनग्रास वाली चाय आपके लिए बहुत अच्छी है. ये आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करती है. जो कैलोरी बर्न करने में मदद करता है.
ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल
लेमनग्रास की चाय में पोटेशियम होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसके साथ ही ये बेड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है.हार्ट के लिए ये चाय काफ़ी हेल्थी साबित होती है.
Lemongrass: Body को के डिटॉक्स
लेमनग्रास की चाय प्राकृतिक डिटॉक्सीफायर है. रोजाना इसका सेवन करने से शरीर के टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं, और खून भी साफ़ होता है.
पाचन के मजबूत
लेमनग्रास की चाय पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे कब्ज़,अपच, ब्लोटिंग से राहत देती है.यह आंतों की सूजन को भी कम करने में मददगार है.
स्किन को बनाएं चमकदार (Lemongrass)
लेमनग्रास की चाय के सेवन से स्किन स्वस्थ और चमकदार होती है. यह त्वचा के टॉक्सिन को हटाकर प्राकृतिक रूप से साफ़ करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक