Lenskart IPO: आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट (Lenskart) ने अपने शानदार वित्तीय प्रदर्शन के दम पर भारतीय शेयर बाजार की ओर बड़ा कदम बढ़ा दिया है. कंपनी को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से IPO की मंजूरी मिल गई है. अब कंपनी आने वाले हफ्तों में अपडेटेड प्रॉस्पेक्टस दाखिल करेगी और नवंबर 2025 के मध्य तक स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग का लक्ष्य रखती है.
Also Read This: म्यूचुअल फंड ट्रांजैक्शन पर लग सकती है रोक, नहीं किया KYC अपडेट तो फंस जाएंगे आपके निवेश!

कितना जुटाएगी पूंजी
लेंसकार्ट इस IPO से 2,150 करोड़ रुपये की नई पूंजी जुटाने जा रही है. इसके अलावा प्रमोटर्स और निवेशक 132.3 मिलियन शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे. इस तरह कुल इश्यू साइज 7,500 से 8,000 करोड़ रुपये का होगा. यह इस साल के सबसे बड़े IPO में से एक होगा.
कौन-कौन बेचेंगे हिस्सेदारी
इस पब्लिक ऑफरिंग में लेंसकार्ट के संस्थापक पीयूष बंसल, नेहा बंसल, सुमित कपाही और अमित चौधरी के साथ-साथ बड़े निवेशक सॉफ्टबैंक, प्रेमजी इन्वेस्ट, टेमासेक, केदार कैपिटल और अल्फा वेव ग्लोबल भी अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे.
Also Read This: सुपरस्टार का बेटा, फिल्मों में फ्लॉप लेकिन करोड़ों के मालिक; पढ़ें Tusshar Kapoor की सफलता की असली कहानी
मर्चेंट बैंकर की बड़ी टीम
IPO को सफल बनाने के लिए कंपनी ने दिग्गज मर्चेंट बैंकर नियुक्त किए हैं. इनमें कोटक महिंद्रा, मॉर्गन स्टेनली, सिटी, एवेंडस कैपिटल और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज शामिल हैं.
घाटे से मुनाफे तक का सफर
गुरुग्राम स्थित लेंसकार्ट ने वित्त वर्ष 2025 में 297 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाकर बड़ी वापसी की है. जबकि पिछले साल कंपनी को 10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. राजस्व भी 22% बढ़कर 6,625 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
Also Read This: RBI New Cheque Clearance Rules: अब चेक क्लियर होगा कुछ घंटों में, RBI का नया सिस्टम एक्टिव
IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल
लेंसकार्ट ने बताया कि IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मुख्य रूप से इन कामों में होगा:
- 272 करोड़ रुपये नए स्टोर खोलने पर खर्च होंगे.
- 591 करोड़ रुपये मौजूदा 2,700+ स्टोर्स के लीज, किराया और ऑपरेशनल खर्चों पर लगाए जाएंगे.
- इसके अलावा अधिग्रहण (Acquisition) और बिजनेस विस्तार के लिए भी राशि का उपयोग किया जाएगा.
न्यू-एज कंपनियों की रेस में लेंसकार्ट सबसे आगे (Lenskart IPO)
लेंसकार्ट का IPO इस साल न्यू-एज कंपनियों के पब्लिक ऑफरिंग्स में सबसे बड़ा माना जा रहा है. इसके साथ ही Groww, Meesho, PhonePe और PhysicsWallah जैसी कंपनियां भी IPO लाने की तैयारी कर रही हैं.
लेंसकार्ट ने घाटे से निकलकर मुनाफे में बड़ी छलांग लगाई है और अब पब्लिक मार्केट से 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. यह IPO न सिर्फ कंपनी के लिए, बल्कि भारत के रिटेल और डिजिटल स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए भी एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकता है.
Also Read This: साल का सबसे बड़ा IPO! 15,512 करोड़ के IPO से हिलेगा मार्केट, पब्लिक सब्सक्रिप्शन पर सबकी नजरें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें