नई दिल्ली। दिल्ली के मुंडका में निमार्णाधीन इमारत का लेंटर गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति के मरने की खबर सामने आई है, वहीं कई अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. हालांकि मलबे में अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, करीब 5 बजे की घटना बताई जा रही है, जिसके बाद घटनास्थल पर स्थानीय एसएचचो व एसीपी के मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया है.
ये भी पढ़ें: सफदरजंग और मक्कड़ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में लगी भीषण आग, सभी मरीजों को सुरक्षित निकाला गया, कोई जनहानि नहीं
घायलों का इलाज जारी
इमारत का लेंटर गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर आपदा प्रबंधन, पुलिस और दमकलकर्मी पहुंचे हुए हैं और फिलहाल बचाव कार्य जारी है और घायलों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है. घायलों का इलाज जारी है, सभी अभी खतरे से बाहर हैं. दिल्ली में इससे पहले अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हुई थी. घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी जुड़े हुए हैं और बचाव कार्य में मदद भी कर रहे हैं. हालांकि मुंडका में हो रही लगातार घटनाओं के बाद से इलाके के लोग डरे हुए भी हैं.
मुंडका अग्निकांड में गई थी 27 लोगों की जान
बता दें कि कुछ दिन पहले बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. इस दर्दनाक हादसे में 27 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग झुलस गए. दिल्ली के मुंडका स्थित जिस इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हुई, वहां औद्योगिक गतिविधियां नहीं की जा सकती थीं. इस फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द किया जा चुका था. हैरानी की बात यह है कि लाइसेंस रद्द होने के बाद भी इस इमारत में औद्योगिक गतिविधियां जारी रहीं. आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग और उसमें 27 लोगों की मौत के लिए भाजपा शासित एमसीडी को जिम्मेदार ठहराया है. आप के मुताबिक, 2016 में एमसीडी ने सभी नियमों को ताक पर रखते हुए फैक्ट्री को लाइसेंस जारी किया. कुछ महीनों बाद लोगों द्वारा शिकायत मिलने पर भाजपा एमसीडी को लाइसेंस रद्द करना पड़ा, लेकिन चोरी-छिपे अंदर सभी काम चलते रहे.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक