शशि देवागंन,राजनांदगांव. जिले के चौकी विकासखण्ड के ग्राम गोरदा में तेन्दुए की आमद से दिनभर अफरा-तफरी का महौल रहा. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेन्दुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया. वन विभाग और पुलिस के द्वारा तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन तेंदुआ पकड़ से बाहर है. तेंदुए ने अभी तक गांव के तीन लोगों को घायल कर दिया है, जिनका इलाज छुरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
जिले के अम्बागढ़ चैक क्षेत्र के ग्राम गोरदा में आज सुबह लगभग 7 बजे गांव के फगनू राम के घर एक तेन्दुआ घुस आया. तेन्दुए के गांव में आने की खबर सुनते ही लोगों में दहशत का महौल बन गया. इस दौरान अफरा तफरी के बीच तेन्दुए के हमले से तीन लोग घायल हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और पिंजरा लगाकर तेन्दुए को पकड़े की कवायद शुरू कर दी. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा पुलिस की मदद से रस्क्यू किया जा रहा है और तेन्दुए को पकड़ने के लिए जाल भी बिछाया गया है. गोरदा गांव के एक घर में तेन्दुआ घुसने के बाद लोगों की भीड़ की वजह से तेन्दुआ समीप के एक पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद भी जब लोगों की भीड़ नहीं हटी तो एक बार फिर तेन्दुआ उसी घर में जा घुसा. वन विभाग के द्वारा तेन्दुए को सुरक्षित पकड़ने और रात के अंधेरे में जंगल की ओर भेजने का प्रयास जारी रहा.
डीएफओ मो.शाहिद का कहना है की तेंदुआ शिकार के लिए भटकते हुए गांव पहुंचा है और जल्द ही तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया जायेगा.
ग्रामीण तेंदुए को देखने के लिए तेंदुए के पीछे भाग रहे है और तेंदुआ गुस्से में ग्रामीणों पर हमला करने कर रहा है. तेंदुआ ने गांव के भोज पटेल ,क्लेश राम और एक अन्य व्यक्ति पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है. तेंदुआ के आतंक को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव बुला लिया गया है.
ग्रामीण वन विभाग से जल्द तेंदुआ को भागने के लिए गुहार लगा रहे है, लेकिन देर शाम तक तेंदुआ कभी घर में तो कभी पेड़ में तो कभी खपरैल के ऊपर जाकर बैठ जा रहा है. बहरहाल वन विभाग के द्वारा किये जा रहे सभी प्रयास असफल दिखाई दे रहा है और लोग रत जगा करने को मजबूर हो रहे है. वन विभाग रात होने की प्रतीक्षा कर रहा है जिससे तेंदुआ रात होते ही जंगल की और भाग जाये.