नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट के वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर के बघोली व्रत अंतर्गत ग्राम खुर्सीटोला में संदेहास्पद अवस्था में तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। ग्राम खुर्सीटोला के समीपस्थ जंगल के किनारे राजस्व भूमि पर तेंदुआ मरा हुआ मिला। सूचना मिलते ही मौके पर उप वन मंडल अधिकारी सहित वन अमला घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेजवाया। 

इसे भी पढ़ेः ‘उमा’ को मिला ‘साध्वी’ का साथः सांसद साध्वी प्रज्ञा ने शराबबंदी का किया समर्थन, इधर कांग्रेस ने साधा निशाना, नरेंद्र सलूजा बोले- इन्हें मरीजों की बद्दुआ लगेगी 

तेंदुए के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि मौके पर डॉग स्काट की टीम पहुंचकर जांच की। शाम होने के कारण मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। इसके कारण मौत के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक, पेपर का चार पेज सोशल मीडिया पर वायरल, आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी परीक्षा 

बहरहाल वन विभाग की टीम उक्त मामले पर जांच की बात कह रही है। मामला चाहे जो भी हो लेकिन जिले में तेन्दुओं की मौत ने एक तरफ, जहां अवैध शिकार के मामलों की पोल खोल कर रख दी है। वहीं दूसरी तरफ विभागीय अमले की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिया है।

इसे भी पढ़ेः MP Morning News: 25 जिलों के डेढ़ लाख किसानों को आज मिलेगा बड़ा तोहफा, कमलनाथ आज कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लेंगे बैठक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus