मुंबई। पेटीएम, जोमाटो जैसी यूनिकॉर्न कंपनियों के रिकार्ड आईपीओ (Initial public offering) के बाद अब महा आईपीओ आ रहा है, और यह किसी यूनिकॉर्न का नहीं है, बल्कि देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) का है, जिसका खजाना कई देशों के जीडीपी से ज्यादा बड़ा है.

जानकारों के अनुसार, देश में आईपीओ इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ 10 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल सकता है. इस आईपीओ के जरिए एलआईसी 65,400 करोड़ रुपये जुटा सकती है. निवेशक 14 मार्च तक इस आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. कयास इस बात के हैं कि प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 2,000 से 2100 रुपये तय किया जा सकता है.

सरकार ने एलआईसी के आईपीओ लाने के लिए सेबी (SEBI) के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. माना जा रहा है कि सेबी अगले दो हफ्ते में आईपीओ को मंजूरी दे देगी, जिसके बाद आईपीओ लाने के तारीखों का औपचारिक घोषणा करने के साथ प्राइस बैंड भी सार्वजनिक कर दिया जाएगा. एलआईसी आईपीओ के लिए सरकार रोडशो करने की भी तैयारी है. दुनियाभर के निवेशकों को आईपीओ में निवेश करने के लिए आंमत्रित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : Perfume Day : इस दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट करें परफ्यूम, महक जाएगा आपका रिश्ता, लेकिन कुछ लोगों के लिए नहीं है ये शुभ… 

पॉलिसीधारकों के लिए है मौका

वहीं इस आईपीओ में पॉलिसीधारकों को विशेष छूट दी जाएगी. एलआईसी के पब्लिक इश्यू में 3.16 करोड़ शेयर्स एलआईसी के 28 करोड़ पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व रखा जा सकता है, साथ ही उन्हें 10 फीसदी तक का डिस्काउंट भी प्रति शेयर दिया जाएगा. एलआईसी आईपीओ में रिजर्व कोटा के तहत पॉलिसीधारकों को शेयर पाने के लिए पॉलिसी के साथ पैन लिंक करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 है. इसी तरह एलआईसी एम्पलॉयज के लिए 1.58 करोड़ शेयर रखे गए हैं, जिन्हें भी 10 फीसदी डिस्काउंट पर शेयर दिए जाएंगे.

Read more : KKR Names Shreyas Iyer Captain for IPL 2022