अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। बत्तख के लालच में घर में घुसे तेंदुए के शावक को घरवालों ने तत्परता दिखाते हुए कमरे में कैद कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचा वन विभाग के अमला तेंदुए के शावक को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, अभी तक सफलता नहीं मिली है. इसे भी पढ़ें : सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, बच्चों के साथ मां ने पीया जहर, बेटे की हुई मौत…

घटना बलौदाबाजार वनमंडलान्तर्गत देवपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम बया की है. वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि एक तेंदुआ शिकार के चक्कर में बया गांव के एक घर में घुसा हुआ है, जिसे कमरे में बंद कर दिया गया है. सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शावक को रेस्क्यू कर जंगल की तरफ छोड़ने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि कसडोल वन परिक्षेत्र में इन दिनों लगातार वन्य जीव जंगल से गांव की तरफ जा रहे हैं, जो की चिंता का विषय है. इसके साथ तेंदुए के शावक के मां को छोड़ गांव में शिकार के लिए घुसने के पीछे क्या वजह है, यह भी जांच का विषय है. अब देखना होगा कि वन विभाग इस दिशा में क्या कदम उठाता है.