बैकुंठपुर। कोरिया जिले के वन क्षेत्र जनकपुर में रविवार को तेंदुए का शव मिला है. घटना वन क्षेत्र के जनकपुर के बेत लवाहोरी के पीएफ नंबर 1302 की है. 5 दिसंबर को ग्रामीणों ने बीट गार्ड को सूचना दी, जिसके बाद बीट गार्ड ने वन परिक्षेत्र अधिकारी जनकपुर चंद्रमणि तिवारी को इसकी सूचना दी. तेंदुए की प्राकृतिक मौत हुई है. तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
चंद्रमणि तिवारी अपने वनदल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पशु चिकित्सा अधिकारी को तेंदुए की मृत होने की जानकारी दी. पशु चिकित्सक अधिकारी डाक्टर एम बी सिंह और डाक्टर बी के तान्जे ने मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम किया.
पशु चिकित्सक अधिकारी डाक्टर एम बी सिंह ने बताया कि नर तेंदुए की मौत प्राकृतिक मौत है. इसकी उम्र 14 वर्ष से ज्यादा थी. जहां डाक्टर ने बताया कि तेंदुए के दांतों को देखकर उसकी उम्र बताई है. साथ ही पोस्टमार्टम खुलासा हुआ कि तेंदुए की मौत प्राकृतिक मौत है.
वहीं डिविजनल फारेस्ट अधिकारी मनेंद्रगढ़ भी घटनास्थल पहुंचे. समक्ष तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया. जनकपुर वन परिक्षेत्र में इससे पहले भी कुंए में गिरने से एक तेंदुए की मौत हो गई थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद कुंए से निकाला गया था.
https://youtu.be/Pel_9CwRsFI
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक